Banda Crime In Hindi: बांदा में रिश्ते हुए तार-तार ! एक लाख रुपये की डिमांड पिता ने नहीं की पूरी, आगबबूला हुए कलयुगी पुत्र ने कुल्हाड़ी से पिता को काट डाला
Banda News In Hindi
On
यूपी (Up) के बांदा (Banda) से बेहद ही सनसनीखेज मामला (Sensational Case) सामने आया है. जहां पिता ने एक लाख रुपये देने से मना कर दिया तो कलयुगी बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी (Axe) से काट डाला सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
बाँदा में सनसनीखेज वारदात से हड़कम्प
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा (Banda) से पिता और पुत्र के रिश्ते को तार-तार एक पुत्र ने कर दिया. जब पुत्र ने पिता से एक लाख रुपए की डिमांड की तो पिता ने मना कर दिया गुस्से से आग बबूला हुआ बेटा उस समय अपने उस रिश्ते को भूल गया जब उसके पिता ने उसके सर पर हाथ रखा होगा और उसकी उंगली पड़कर उसे चलाया होगा. पुत्र ने इस रिश्ते को तार-तार करते हुए पिता की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर डाली.
एक लाख रुपये पिता ने नहीं दिए तो पुत्र ने उठाया खौफ़नाक कदम

दरअसल एक जमीन को गिरवी रखने के लिए पिता से एक लाख रुपये की डिमांड की थी. पिता ने उसकी डिमांड को पूरा नहीं किया और उसे डांट फटकार लगा थी. पुत्र को यह बात नागवार गुजर रही थी. फिर गुस्से में उसने लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से अपने ही पिता की पीट-पीट कर कुल्हाड़ी से वारकरनिर्मम हत्या कर डाली और शव खेत में फेंक दिया.
क्या बताया पुलिस ने
Latest News
14 Jan 2026 00:35:16
फतेहपुर जिले के मिर्जापुर भिटारी गांव में भाजपा नेता संतोष तिवारी और ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी की अगुवाई में करीब...
