Hamirpur News In Hindi: हमीरपुर में साहब पति बनाता था अप्राकृतिक सम्बन्ध ! पत्नी ने ऐसे काट दिया प्राइवेट पार्ट, कानपुर रैफर
पत्नी ने काट दिया पति का गुप्तांग
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) से बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां रहने वाली महिला अपने पति की हरकतों से इतना परेशान थी कि उसने ग़ुस्से (Angry) में पति का प्राइवेट पार्ट ही दांतो से ही काट (Cut Private Part) डाला. महिला का आरोप है कि पति अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने का दबाव डाल रहा था. लहूलुहान हालत में चीखता पति को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे कानपुर रिफर कर दिया गया है.
हमीरपुर से सनसनीखेज मामला
शादीशुदा दम्पति (Married Couple) आपस में फिजिकल होते ही हैं. कभी-कभी कुछ लोग ऐसी हरकत कर देते हैं जो नियमों के विरुद्ध है इन्हीं में से अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध (Unnatural Sex Relation) भी है. जो समाज की दृष्टि से कानूनी दृष्टि से भी ग़लत माना गया है. हमीरपुर से अप्राकृतिक सम्बन्धों का मामला सामने आया है. जिसके बाद गुस्सायी पत्नी ने पति के साथ क्या किया नीचे आपको बताएंगे.
क्या है मामला?
हमीपुर (Hamirpur) जिले के एक गांव में रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति उसके साथ अप्राकृतिक सम्बन्ध (Unnatural Relation) बनाता है. जिसका वह अक्सर विरोध करती है, महिला के तीन बच्चे भी हैं. कई बार इस बात को लेकर दम्पति में विवाद (Dispute) भी हुआ. पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. बताया जा रहा एक दिन पहले भी पति ने अप्राकृतिक सम्बंध बनाने का प्रयास किया.
जिसके बाद गुस्सायी महिला ने उसका प्राइवेट पार्ट अपने दांतों से काट डाला. चीखता चिल्लाता पति (Crying Husband) परिजनों के पास पहुंचा. आनन फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर हालत में डॉक्टर ने उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया. इस घटना से पत्नी को डर था कि पति शिकायत जरूर करेगा तो वह अपने बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंच गई जिसके बाद पुलिस पत्नी को कोतवाली ले आयी.
अप्राकृतिक रिलेशन यह बीमारी है, पुलिस में महिला के विरुद्ध मामला किया दर्ज
अस्पताल के डाक्टर एके सिंह ने बताया युवक का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से लहूलुहान हाल में था. उसे कानपुर रिफर कर दिया गया. पुलिस जब पत्नी को मेडिकल के लिए यहां लायी तो उसने बताया था कि पति उसके साथ अप्राकृतिक सम्बंध बनाता था. उन्होंने बताया कि इस तरह से सेक्स करना एक बीमारी है, ऐसे लोगों को उचित चिकित्सको से परामर्श लेना चाहिए. सदर कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि दम्पति में पहले भी झगड़ा होता रहा है. पति की हरकतों से वह परेशान थी जिसके बाद यह घटना कारित की गई. फिलहाल महिला के विरुद्ध आईपीसी की धारा 324 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. कोर्ट में उसको ले जाया जाएगा वही बयान होंगे.