
फ़तेहपुर:बाँदा सड़क हादसे में मरने वालों में पांच लोग फ़तेहपुर के..आधा दर्जन अति गम्भीर...बढ़ सकती है मृतकों की संख्या.!
On
सोमवार दोपहर बाँदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र अंर्तगत हुए भीषण सड़क हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से ज़्यादा लोग घायल हो गए जिनमें 6 लोग अति गंभीर बताए जा रहे हैं जिन्हें कानपुर के लिए रैफर कर दिया गया है....पढ़े युगान्तर प्रवाह की फ़ॉलोअप रिपोर्ट।
बाँदा: सोमवार दोपहर बाँदा(Banda) से सवारियां भरकर फतेहपुर(Fatehpur) जा रही रोडवेज बस तिंदवारी थाना क्षेत्र अंर्तगत सेमरी नाला के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई।इस हादसे में मौक़े पर ही नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 से ज़्यादा लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।घायलों में 6 को बाँदा जिला अस्पताल से कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।जहां उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।जिला अस्पताल में अभी भी जिले के उच्च अधिकारी मौजूद हैं। (Banda road accident)

इस सड़क हादसे में मौक़े पर नौ लोगों की मौत हो गई है मरने वालों में 5 लोग फतेहपुर के, 2 बाँदा के 1 कर्वी चित्रकूट व एक सीतापुर जनपद का शामिल है।साथ ही 6 लोग अति गम्भीर अवस्था मे कानपुर के लिए रेफर किए गए हैं।रेफर हुए घायलों में भी 5 लोग फतेहपुर के हैं। (Fatehpur news banda news)
Tags:
Latest News
30 Jan 2026 21:25:18
महोबा में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत ने ग्राम प्रधानों के साथ बीच सड़क...
