Banda Crime In Hindi: छेड़छाड़ से तंग आकर दसवीं की छात्रा ने कर ली आत्महत्या ! सुसाइड नोट में लिखी दर्द भरी बातों को सुन रो पड़ेंगे आप
बांदा क्राइम न्यूज़
यूपी (U.p) के बांदा (Banda) जिले में छेड़छाड़ (Molestation) से तंग आकर एक छात्रा ने आत्महत्या (Suicide) कर ली. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें छात्र ने एक शख्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

शोहदे की छेड़छाड़ से तंग छात्रा ने की आत्महत्या
छात्रा के साथ छेड़छाड़ और आत्महत्या (Suicide) का यह मामला बांदा (Banda) जिले के बिसंडा (Bisanda) थाना क्षेत्र का है जहां पर दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा को गांव में रहने वाला एक युवक आए दिन परेशान किया करता था, यही नहीं वह उसपर दबाव बनाते हुए फोन पर बात करने को कहता था यही नहीं कई बार तो उसने छात्रा को रास्ते में रोक कर उसके साथ छेड़छाड़ तक की. वही रोज-रोज की इस छेड़खानी से तंग आकर छात्र ने अपने परिजनों को सारी बातें बता दी लेकिन इसके बाद भी आरोपी नहीं माना और लगातार उसे धमकियां देता रहा ऐसे में पीड़ित छात्रा ने खौफनाक कदम उठाते हुए आत्महत्या कर ली घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
छात्रा ने सुसाइड नोट लिखकर कर ली आत्महत्या
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें छात्र ने अपना दर्द बयां करते हुए लिखा कि मैं अपने प्राण त्याग रही हूं वह मुझे बार-बार धमकी देता है कि अपने मम्मी पापा से मेरा नाम लिया तो मैं तुम्हें मार डालूंगा मुझे फोन पर बात करती रहो रोज-रोज की धमकी और बदनामी के डर से मैं अपने प्राण त्याग रही हूं मम्मी-पापा आपसे गुजारिश करती हूं कि जिस तरह से मैं अपने प्राण त्याग रही हूं उसी तरह से उसे भी मौत देना!

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि शोहदे की छेड़छाड़ से तंग आकर दसवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मौके से मिले सुसाइड नोट के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जा रही है फिलहाल परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि सुसाइड नोट में भी आरोपी द्वारा लगातार छेड़छाड़ की बात का जिक्र किया गया था जिसे अब जेल भेज रहा है.
इस घटना में कहीं ना कहीं छात्रा के परिजनों की भी गलती है यदि छात्रा द्वारा की गई शिकायत पर परिजनों ने ध्यान दिया होता तो आज शायद वह जिंदा होती छात्रा की शिकायत किये जाने के बाद यदि परिजन पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचते तो शोहदे में पुलिस का खौफ जरूर होता लेकिन पुलिस से शिकायत न किए जाने पर शोहदे की हिम्मत बढ़ती ही चली गई जिस वजह से छात्रा ने अपनी जान दे दी.