Anju Nasrullah Love Story : अंजू-नसरुल्ला प्रेम कहानी में नया मोड़ ! अंजू बनी Fatima कर लिया निकाह
राजस्थान की अंजू अब फातिमा बन गई है.पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया है.प्रेमी नसरुल्ला से कोर्ट मैरिज कर ली है.अंजू और नसरुल्ला लगातार अपने बयान बदल रहे हैं.कभी शादी की बात का खंडन करते हैं. कभी अंजू दो दिन में भारत लौटने की बात कहती है.फिलहाल अंजू और नसरुल्ला का प्री वेडिंग शूट का एक वीडियो सामने आया है.जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
हाईलाइट्स
- राजस्थान की अंजू ने पाकिस्तान में रहने वाले प्रेमी नसरुल्लाह से किया निकाह,अंजू से हुई फातिमा
- पाकिस्तानी मेडिका दावा अंजू ने कर ली कोर्ट मैरिज,प्री वेडिंग का वीडियो वायरल
- अंजू और नसरुल्ला बदल रहे बयान,शक गहराया
Anju became Fatima married Nasrullah : पाकिस्तान की सीमा हैदर की तरह राजस्थान की अंजू प्रेमी नसरुल्ला से मिलने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंच गई.और ये चर्चा है कि वहां अंजू ने अपना नाम बदल लिया है और प्रेमी नसरुल्ला से निकाह कर लिया है.हालांकि ये पाकिस्तानी मीडिया का दावा है, कि अंजू ने कोर्ट मैरिज कर ली है.ऐसे में अंजू और नसरुल्ला के बयान जिस तरह से आ रहे हैं उसमें कहीं न कहीं कुछ तो घालमेल जरूर है.
ईसाई धर्म छोड़ अंजू ने अपनाया इस्लाम, कर लिया निकाह
राजस्थान की अंजू ने इसाई धर्म छोड़ अब इस्लाम धर्म अपना लिया है. पाकिस्तान की मीडिया ने बड़ा दावा भी किया है,कि भारत की अंजू अब फातिमा बन गई है और उसने इस्लाम धर्म अपना लिया है.इतना ही नहीं उसने प्रेमी नसरुल्ला से कोर्ट मैरिज भी कर ली है. इतनी सब बात सामने आने के बाद क्या अबतक नसरुलला और अंजू झूठ बोल रहे थे.पहले कहा गया कि शादी का कोई इरादा नहीं है.खंडन भी किया गया.अंजू ने भी वीडियो शेयर कर दो दिन के अंदर लौटने की बात कही.इधर पाकिस्तानी मीडिया कह रही है कि दोनों एक दूसरे के हो गए हैं.क्या कोई साजिश है इसके पीछे..
पहाड़ की वादियों में प्रेमी नसरुल्ला के साथ अंजू
नसरुल्ला के साथ अंजू का एक वीडियो भी वायरल हुआ है.जिसमे दोनों ऐसे लग रहा है कि प्री वेडिंग शूट करा रहे हैं.क्योंकि वीडियो शूट पहाड़ियों के पास और ड्रोन से शूट किया गया है.ऐसे में तो ये लग रहा है कि शायद अंजू ने ऐसा कर लिया हो.यदि यह सच है तो अंजू के राजस्थान में रह रहे पति और दो बच्चों का क्या होगा..बड़ा सवाल है ,और आगे अंजू को लेकर क्या निर्णय लिया जाएगा ये तो आने वाला वक्त बताएगा.
अंजू अपने प्यार की ख़ातिर ऐसे पहुंची पाकिस्तान
दरअसल अंजू 22 जुलाई को वाघा बॉर्डर से अपने प्रेमी नसरुल्ला से मिलने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा दीर पहुंच गई. 4 वर्ष पहले दोनों की दोस्ती फेसबुक से हुई थी.अंजू शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं.राजस्थान से बिना बताए वह प्रेमी की ख़ातिर वैध तरीके से वीजा बनवाकर पाकिस्तान पहुंच गई.उसके दस्तावेज सही पाए जाने के बाद उसे पाकिस्तानी पुलिस ने छोड़ दिया था.अब अंजू नसरुल्ला के घर पर ही है.उसका वीजा की वैधता एक महीने की है.वह कानूनी ढंग से यहां आयी है.