पुराने नोट कैसे बेचें - आपके पास भी है यदि पांच रुपए की यह नोट घर बैठे बन सकतें हैं लखपति
इंटरनेट के दौर में घर बैठे लोग कई तरह से कमाई कर रहें हैं,आज हम आपको बताने जा रहे हैं पुराने नोटों को बेचकर आप कैसे लाखों कमा सकते हैं.
पुराने नोट कैसे बेचें- आज के दौर में ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाने के कई प्रकार हैं. इनमें से ही एक प्रकार है अपनी पुरानी नोटों को घर बैठे ही बेचना, सुनकर थोड़ा चौंक रहे हैं न आप, लेकिन ये सच है, इंटरनेट पर कई ऐसी ऑथराइज्ड वेबसाइट मौजूद हैं जिनपर आप पुरानी नोट बेच सकतें हैं, जो आम तौर पर अब चलन में नहीं दिखती है, ऐसी नोटों के खरीददार मौजूद हैं.
5 की नोट बना सकती है लखपति..
आपने पांच रुपए की नोट देखी होगी, अभी भी कभी कभार आपको पांच की नोट देखने को मिल जाती होगी, लेकिन क्या आपको पता एक पांच की नोट आपको लखपति बना सकती है. परेशान न हो आज हम आपको बताते हैं पूरी बात विस्तार से.
कौन सी नोट आपको बना सकती है लखपति..
दरअसल पांच की जिस नोट की हम बात करें हैं उसमें पीछे की तरफ़ ट्रैक्टर बना होना चाहिए. इस नोट के बदले आपको 1 लाख से लेकर 8 तक रुपये मिल सकते हैं. औऱ यदि ट्रैक्टर के साथ साथ यदि नोट के सीरियल नम्बर पर लास्ट में 786 लिखा है तो फिर आपको 10 लाख रुपए तक मिल सकते हैं.
कैसे बेचें..
आपको बता दें कि इस खास करेंसी नोट को ढूंढना मुश्किल है.इसलिए अगर आपको 5 रुपये के ट्रैक्टर वाले नोट मिले हैं तो आप उसके बदले लाखों पा सकते हैं.इसके लिए कई कंपनियां जैसे शॉपक्लूज और मरुधर आर्ट्स पर अपनी पुरानी करेंसी को घर बैठे अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं. इसके अलावा coinbazzar.com, OLX पर भी पुराने नोटों के बदले कई गुना पैसे मिल जाते हैं. दरअसल ये प्लेटफॉर्म्स पुरानी करेंसी की अच्छी कीमत देते हैं.
क्या करना होगा..
इन कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर अपने पुराने नोट की स्नेप डाल कर उसे अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं.इसके लिए आपको इनकी साइट पर जाना होगा फिर आप यहां बतौर सेलर रजिस्टर करना होगा.इसके बाद आप अपने नोट की तस्वीर को ऑनलाइन अपलोड सेल पर लगा सकते हैं.वहां से इंट्रेस्टेड लोग आपसे खुद संपर्क करेंगे और आप अपने हिसाब से इसका रेट तय कर सकते हैं.