आज का राशिफ़ल:कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन..इस राशि के लोग रहें सावधान.!

युगान्तर प्रवाह आज से आपको हर रोज़ आपके राशिफ़ल के बारे में बताएगा..तो आइए जानते हैं कैसा रहेगा आप सब का दिन...

आज का राशिफ़ल:कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन..इस राशि के लोग रहें सावधान.!
फ़ोटो साभार गूगल

डेस्क:शुक्रवार दिनांक 18 अक्टूबर 2019 का दिन सभी राशि वाले लोगों के लिए कैसा रहेगा आइए जानते हैं।

मेष:आज का ज़्यादातर समय आपका परिवार के साथ गुजरने वाला है, मित्रों से अच्छा सहयोग देखने को मिलेगा और हो सकता है यही सहयोग आपके किसी फायदे का कारण बनें लेकिन किसी प्रकार के सच्चे-झूठे आरोप लगने के भी योग बने हुए हैं, इसीलिए अपने साथ लाल रुमाल जरुर रखें क्योंकि आज के लिए लाल रंग आपका शुभ रंग है।

वृषभ:स्वस्थ्य के लिए आज का दिन काफी उत्तम है लेकिन मन में नकारात्मक विचारों कि अधिकता बनेगी जिससे आपको बचाव करने कि जरूरत है, परिवार और सगे सम्बन्धियों से हर संभव सहयोग देखने को मिलेगा, आज के लिए सफ़ेद रंग से परहेज रखें तो आपके लिए उत्तम होगा l

मिथुन:परिवार में किसी के स्वास्थ्य में उतार चढाव देखने को मिल सकते हैं और हो सकता है किसी की मनमुटाव का भी सामना करना पड़े, आज के लिए पीला रंग आपका शुभ रंग है इसीलिए अगर आप पीले रंग का रुमाल अपने पास रखे हैं तो आपके लिए शुभ रहेगा l

कर्क:आपका भाग्य आज पूरी तरह आपके साथ रहेगा और हर तरफ से शुभ समाचारों कि प्रधानता बनेगी। आपके घर में मांगलिक कार्य होने के भी योग बने हुए हैं। आज आपको अपनी योग्यता और बुद्धिमता का प्रयोग करने का पूरा अवसर प्राप्त होगा, आज के दिन पीले रंग से परहेज करके चलें।

सिंह:आपका भाग्य ही आपकी सफलता का कारण बनेगा आज सफलता आपके कदम चूमेगी, अपने दिमाग का प्रयोग करके अपनी कई मुश्किलों को आप आसान कर लेंगे, लेकिन परिवार में स्वास्थ्य कि दिक्कत देखने को मिल सकती है, नीले रंग से परहेज करना शुभ रहेगा।

कन्या:बड़ों का जितना सत्कार करोगे उतने ही शुभ फल मिलेंगे, स्वस्थ्य भी आपका सामान्य रहेगा लेकिन पढाई में मन लगाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और हो सकता है आपको निराशा का सामना करना पड़ सकता हैं, आज के लिए आपका शुभ रंग सफ़ेद है इसीलिए सफ़ेद रुमाल अपने पास जरुर रखें।

तुला:आज आप जो भी योजना बनायेंगे वो सफल होंगी आपका स्वभाव भी काफी अच्छा बना रहेगा लेकिन आलस्य कि प्रवृति जरुर बनेगी जिस कारण पढाई-लिखाई में पूरी तरह से मन न लग पाएगा और आज के दिन हरे रंग से परहेज करके चलें ।

वृश्चिक:मान प्रतिष्ठा के आज का दिन आपका काफी अच्छा है नए काम कि शुरुआत करते हो तो उसमे भी सफलता के पूरे पूरे योग हैं, इस समय आपके शरीर में नया जोश और उत्साह देखने को मिलेगा, अपने रिश्तेदारों और मित्रों से मधुर संबंध बनेंगे, हरे रंग से परहेज करें।

धनु:परिवार कि तरफ से हर संभव सहायता आपको मिलेगी और आपके कार्यशेत्र में भी शुभ समाचारों कि अधिकता बनेगी, गुस्सा आये तो उसे अपने मन में न रखें उसको बहार निकाल दीजियेगा, कुछ आरोप लगने के भी योग बने हुए हैं,काले रंग से परहेज रखें।

मकर:आपको भाग्य से हर संभव सहायता मिलेगी, शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। आज के दिन आपको अपने परिवार की जिम्मेदारियों को अच्छे तरीके से निर्वाह करने में मदद मिलेगी। इस समय में आपके तथा परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में कमी देखने को मिल सकती है।

कुंभ:स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। आपको भाग्य से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा,घर परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा।गुस्से पर संयम रखें नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है l

मीन:घूमने-फिरने के अवसर प्राप्त होंगे,जिससे आपका भरपूर मनोरंजन होगा। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। आज के दिन ईश्वर की आराधना करने से आपको मानसिक शांति की प्राप्ति होगी।सफ़ेद रंग आपके लिए शुभ होगा।

Tags:

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Related Posts

Latest News

Mahakumbh Free Bus: यूपी में महाकुंभ के लिए शुरू हुई फ्री बस सेवा ! यात्री ऐसे उठा सकते हैं लाभ Mahakumbh Free Bus: यूपी में महाकुंभ के लिए शुरू हुई फ्री बस सेवा ! यात्री ऐसे उठा सकते हैं लाभ
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के लिए सरकार के निर्देशानुसार फ्री शटल बस सेवा (Free Shatal Bus...
Fatehpur News: फतेहपुर में सड़क हादसा ! Mahakumbh जा रही इनोवा ट्रेलर में घुसी, एक की मौत 5 घायल
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में पकड़ा गया 4 करोड़ का गांजा ! ऐसे शातिर हो रहे थे फरार
Mahakumbh के चक्रव्यूह की डिजिटल सिक्योरिटी करेगा IIT Kanpur, परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा
Fatehpur News: भाभी के प्यार में देवर ने कर डाली ऐसी हरकत ! पति का जवाब सुन चौंक उठी नवविवाहिता
OTS Scheme In UPPCl: 'शाबाश' फतेहपुर का बिजली विभाग ! बिना कनेक्शन दर्जनों लोगों को भेजा लाखों का बिल
UP School Closed News Today: यूपी के फतेहपुर में भीषण शीतलहर के चलते बंद हुए ये स्कूल

Follow Us