
राशिफ़ल:इन तीन राशियों के लिए फ़रवरी के अंतिम दिन साबित हो सकते हैं बेहद ख़ास..!
फ़रवरी ख़त्म होने को है..आइए जानते हैं जाते जाते फरवरी माह आपके जीवन में क्या कुछ नया कर सकता है...

डेस्क:फ़रवरी 2020 ख़त्म होने को है।आपके जीवन में माह के आख़िरी दिन कैसे साबित होंगे।आइए जानते हैं आपके राशिफल से..
मेष:फरवरी महीने के अंतिम दिन आपके लिए कुछ नए बदलाव लेकर आएंगे।आपके भाग्य में वृद्धि होगी और लंबे समय से अटके काम फिर से बनने लगेंगे। आपको अपने भाग्य का अच्छा खासा लाभ मिलेगा और इसी वजह से आप के मान सम्मान में वृद्धि होगी। 13 फरवरी तक सूर्य और शनि की युति दशम भाव में होना आपके पिता के लिए अच्छी नहीं कही जा सकती।इस दौरान आपको अपने कार्य स्थल पर भी ध्यान रखना होगा।
वृषभ:सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए सुनहरा समय होगा और उन्हें हर तरफ से अच्छे समाचार प्राप्त होंगे आप अपने विरोधियों पर भी भारी पड़ेंगे और वह चाहकर भी आपका बुरा नहीं कर पाएंगे।व्यापार के सिलसिले में आपको सोच समझकर हाथ डालना पड़ेगा।
मिथुन:कुछ लंबी दूरी की यात्रा करने का मौका भी आपको इस महीने मिल सकता है, जिससे परिवार के लोग भी एक दूसरे के निकट आएंगे।यदि आप अकेले हैं तो इन यात्राओं के दौरान कोई व्यक्ति आपके संपर्क में आएगा। जिससे आपकी दोस्ती होगी और वह आपके दिल के काफी नजदीक आ सकता है।कारोबार में लाभ के योग बन रहे हैं.
कर्क:स्वास्थ्य का ध्यान रखना आप के लिए पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। किसी बात को लेकर आप अपनी संतान के प्रति गुस्सा दिखा सकते हैं।ऐसे में अपनी बुद्धि का परिचय दें और स्थिति को समझकर ही कोई बात करें।संतान के साथ रिश्ते बिगड़ने के योग बन रहे हैं। आप गुप्त तरीकों से खर्च करेंगे जो आपकी निजी सुख सुविधाओं से संबंधित होंगे।
सिंह:आपको अपने निजी और पेशेवर जीवन में अच्छे-बुरे अनुभवों का सामना करना पड़ेगा।इस महीने काफी अवसर आने वाले हैं, लेकिन आपने समय रहते उन्हें अपने हाथ से पकड़ लिया तो फायदा होगा अन्यथा आप हाथ मलते ही रह जाएंगे।महीने के पूर्वार्ध में विदेश यात्रा के योग भी बन सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंताएं अवश्य रहेंगी।
कन्या:विद्यार्थियों के लिए महीना बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि इस दौरान आपकी परीक्षाएं भी होंगी और आपको बहुत ध्यान देना होगा।व्यर्थ ही किसी दूसरे के वाद-विवाद में ना पड़ें अन्यथा लेने के देने भी पड़ सकते हैं।यदि आपका विदेश जाने का सपना है तो उससे संबंधित परिणाम महीने के उत्तरार्ध में मिलने की आंशिक संभावना रहेगी।
तुला:फरवरी 2020 के दौरान आपको विदेश जाने का मौका मिल सकता है। इस दौरान वाहन या घर खरीदने के भी योग बन रहे हैं।यानि साफ तौर पर कहा जाए तो फरवरी 2020 का महीना आपके लिए काफी लकी रहने वाला है और आपको इस महीने अनेक मौके मिलेंगे तो जीवन में आगे बढ़ने में सहायक होंगे
वृश्चिक:इस राशि के जातक अपने घर से दूर रह रहे हैं, उन्हें अपने घर वापस लौटने का मौका मिल सकता है।अपने परिजनों और परिवार के लोगों के बीच समय बिताने का अवसर मिल सकता है। किसी वाद-विवाद के माध्यम से धन प्राप्ति होने के अवसर मिलेंगे।
धनु:इस महीने आपके लिए अनेक अच्छे समाचार प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिसमें विशेष रूप से नए वाहन की प्राप्ति शामिल है। इसके अतिरिक्त इस महीने का काफी समय आप अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ बिताएंगे।खूब मौज-मस्ती होगी और पुराने दिनों की यादें ताजा होंगी। इससे आपको एक नई चुस्ती फुर्ती का एहसास होगा और जीवन में नयापन आ जाएगा।आप हर काम को और भी बेहतर तरीके से कर पाएंगे।
मकर:कई नए दोस्त बनेंगे और ये नए दोस्त आपके जीवन में धीरे-धीरे महत्वपूर्ण स्थान बना लेंगे।आप इस दौरान आध्यात्मिक यात्राओं पर जा सकते हैं।राजनीति में विशेष रूचि लेंगे।धार्मिक क्रियाकलापों पर आप दिल खोलकर खर्च भी करेंगे।समाज में आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी।आपकी वाणी में मिठास रहेगी।यदि आप कोई गायक हैं तो आपके लिए समय काफी अनुकूल रहेगा।
कुम्भ:आपकी राशि से शनि का गोचर बारहवें भाव में होने से आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। इसके अतिरिक्त आप में से कई लोगों की विदेश जाने की तमन्ना पूरी हो सकती है क्योंकि शनिदेव इस मामले में आपको पूरा आशीर्वाद देंगे और आपके संबंध विदेशों से जुड़ने की संभावना है।आपके अंदर परोपकार की भावना जन्म लेगी।आप दूसरों की भलाई के लिए काम करेंगे। आपकी सोच में अध्यात्म की वृद्धि होगी और आप अपने साथ-साथ दूसरों के बारे में भी सोचेंगे।
मीन:उच्च कोटि के विद्वान मीन राशि में पाए जाते हैं, इसलिए इस राशि को ज्ञान से परिपूर्ण राशि माना जाता है।यह महीना वास्तव में आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि इस महीने आपको अनेक प्रकार की सौगातें मिल सकती हैं। काम से लेकर आर्थिक स्थिति तक आपको बेहतर नतीजे मिलेंगे।