Chandra Grahan 2021: चंद्रग्रहण का भारत पर कितना पड़ेगा प्रभाव.किन राशि के जातकों पर होगा असर।
वैशाख शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को चंद्रग्रहण पड़ने वाला है।इस बार यह तिथि 26 मई को पड़ेगी। खगोलीय घटनाओं के बेहद शौकीनों के लिए यह दिन बहुत ख़ास होने वाला है क्योंकि Chandra Grahan के साथ साथ सुपन मून (Super Moon) भी लोगों को देखने को मिलेगा। इसबार का चंद्रग्रहण किन राशियों पर डालेगा प्रभाव क्या होगा समय और भारत पर इसका कितना पड़ेगा प्रभाव जानने के लिए पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट (jyotish chandra grahan 2021 lunar eclipse may 2021 time date muhurat In hindi)
Chandra Grahan2021: चंद्रग्रहण पूर्णिमा के दिन घटित होने वाली खगोलीय घटनाओं में से एक है। ज्योतिषी आंकड़ों की माने तो वैशाख शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2021) होता है। इसबार 26 मई बुधवार को पूर्णिमा है इस दिन साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। भारत मे इसबार यह उपछाया के रूप मे दिखाई जोड़ेगा। ज्योतिषाचार्यो की माने तो देश के पूर्वोत्तर भागों में पश्चिम बंगाल के कुछ भागों में दिखाई पड़ेगा बांकी भागों में इसको नहीं देखा जा सकता है। (chandra grahan 2021 lunar eclipse may 2021 time date muhurat In hindi)
चंद्रग्रहण का क्या होगा समय कब लगेगा सूतक..
पूर्णिमा के दिन बुधवार 26 मई को पड़ने वाले चंद्रग्रहण का समय दोपहर 2 बजकर 17 मिनट से शुरू होकर शाम 7 बजकर 19 मिनट तक रहेगा। भारत मे ये उपक्षाया चन्द्र ग्रहण की तरह दिखाई देगा। ज्योतिष के अनुसार भारत मे इस ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा। इस ग्रहण को पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया प्रशांत महासागर सहित अमेरिका के कई क्षेत्रों में देखा जा सकेगा। ग्रहण के दौरान भारत के समयानुसार 6 बजकर 49 मिनट पर 35 मिनट तक सुवर मून (Super Moon 2021)को देखा जा सकता है भारत मे ये आंशिक दिखाई पड़ेगा।
किन राशियों पर पड़ेगा इसका प्रभाव..
ज्योतिषीय गड़ना के अनुसार चंद्रग्रहण वृश्चिक राशि औऱ अनुराधा नक्षत्र में लगेगा इसलिए इस राशि और नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातकों पर इसका प्रभाव पड़ेगा। कन्या धनु और मकर राशि वालो को शुभ परिणाम मिल सकते हैं जबकि मेष मिथुन सिंह तुला और मीन राशि वालो को अपनी वाणी और स्वास्थ्य में ध्यान देना आवश्यक है। (chandra grahan 2021 lunar eclipse may 2021 time date muhurat In hindi)