Lakhimpur Live Updates:प्रियंका गाँधी को नहीं रोक पाई पुलिस आधी रात को लखीमपुर के लिए निकल पड़ा काफिला
लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बाद घटनास्थल पर जाने की ऐलान कर चुके विपक्षी दलों के नेताओं को किया गया हॉउस अरेस्ट. सभी नेता रात में ही लखनऊ से लखीमपुर के लिए निकलने वाले थे. Lakhimpur Kheri Updates

Lakhimpur Kheri Updates:लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बाद पूरे प्रदेश में माहौल गर्म हो गया है.योगी सरकार पर हमलावर विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा लखीमपुर जाने का ऐलान किया गया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, आरएलडी के जयंत चौधरी, बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा, दलित नेता चंद्रशेखर रावण सहित कई नेता लखीमपुर जाने का ऐलान कर चुके हैं. बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा रविवार रात करीब 12 बजे लखनऊ स्थित अपने आवास से लखीमपुर के लिए निकल रहे थे. लेकिन उन्हें पुलिस ने रोक लिया है. UP Opposition Leader House Arrest
इसी तरह प्रियंका गाँधी भी रात में ही लखनऊ से लखीमपुर के लिए निकल रहीं हैं.पुलिस के रोकने पर निजी कार से प्रियंका निकलीं हैं.प्रियंका को पुलिस रोकने का प्रयास कर रही है.कार में सवार होकर प्रियंका गांधी निकली हैं. Priyanka Gandhi Go to Lakhimpur
Live Blog
Lakhimpur Updates:धक्का-मुक्की के बीच प्रियंका आगे बढ़ रही हैं.प्रियंका के काफिले की गाड़ियां पुलिस ने रोकी जिसके बाद वह गाड़ी से उतरकर पैदल ही चल पड़ी.लखनऊ में भारी हंगामा और नारेबाजी चल रही।
सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल, पंजाब CM चरण सिंह चन्नी, पूर्व CM अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी, जयंत चौधरी समेत सभी नेता लखीमपुर खीरी के बॉर्डर पर रोके जाएंगे.सिर्फ राकेश टिकैत को मिल सकती है एंट्री.टिकैत रास्ते में हैं.
लखीमपुर खीरी जा रहे चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने जिला सीतापुर के खैराबाद टोल प्लाजा पर रोका. Kheri updates
मुजफ्फरनगर के सिसौली में रात को महापंचायत बुलाई गई है.लखीमपुर खीरी मामले पर किसान बड़ा फैसला ले सकते हैं.
प्रियंका गांधी को नहीं रोक पाई पुलिस उनका काफिला लखीमपुर के लिए निकल पड़ा है.रास्ते मे प्रियंका ने अपना एक वीडियो बयान जारी किया है.उन्होंने कहा कि-"कई महीनों से किसान अपनी आवाज़ उठा रहे हैं सरकार सुनने को राज़ी नहीं। मैं लखीमपुर खीरी कोई अपराध करने नहीं जा रही पीड़ितों के परिजनों से मिलने जा रही हूँ। उनके आंसू पोंछने जा रही हूँ पर मुझे रोका जा रहा है"
Priyanka Gandhi Lakhimpur Updates:लखनऊ और सीतापुर जिले के सारे टोल, नाके, बैरियर पार करके प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी की तरफ रवाना.पुलिस के रोके नहीं रुक रहीं प्रियंका.
कांग्रेस नेता व शायर इमरान प्रतापगढ़ी का ट्वीट-"लखनऊ से लखीमपुर की सड़क पर किसानों के इंसाफ़ की आवाज़ बनकर आज #प्रियंका_गॉंधी की शक्ल में यूँ लग रहा है #इंदिरा_गॉंधी चल रही हैं."
लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू की गई.पूरे जिले में धारा 144 लागू की गई.राजनीतिक दलों के प्रवेश पर रोक लगाई गई.तनाव के चलते अतिरिक्त फोर्स लगाई गई.आसपास के जिलों से भारी पुलिस फोर्स पहुंची।