
Train Accident Pakistan: आपस में टकरा गईं दो यात्री ट्रेनें 50 मौतें औऱ सैकड़ों घायल
On
पाकिस्तान में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है।यहाँ दो यात्री ट्रेनें आपस में टकरा गईं हैं।50 से ज़्यादा मौतें औऱ एक सैकड़ा से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहें हैं. Pakistan train accident today
Train Accident Pakistan: पाकिस्तान में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है।दो यात्री ट्रेनें आपस में टकरा गईं हैं।50 से ज़्यादा शवों को बरामद किया जा चुका है।100 से ज्यादा लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।मौक़े पर प्रशासन औऱ सेना राहत बचाव कार्य मे जुटी हुई है।बताया जा रहा है कि अभी भी बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों के अंदर फंसे हुए हैं।मौक़े का खौफ़नाक मंजर बता रहा है कि अभी मृतकों की संख्या में जबरदस्त इज़ाफ़ा हो सकता है।A big train accident pakistan today two trains collapsed each other

इन ट्रेनों की टक्कर रेती और डहारकी रेलवे स्टेशन के बीच हुई है।
फ़िलहाल इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन बन्द हो गया है।अधिकारियों का कहना है कि अभी वह नहीं बता सकते कि ट्रेन सेवा दोबारा शुरू होने में कितना वक्त लगेगा।यहां से गुजरने वाली अन्य ट्रेन निलंबित हो सकती हैं। pakistan ghotki train accident
Tags:
Latest News
18 Nov 2025 09:41:13
18 नवंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित होने वाला है. कुछ राशियों के बिगड़े काम...
