Kabul Airport Bomb Blast News: क़ाबुल एयरपोर्ट पर ताबड़तोड़ बम धमाके बड़ी संख्या में लोगों की मौत
अफगानिस्तान के क़ाबुल एयरपोर्ट पर गुरुवार को बम धमाके हुए हैं जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है, 13 लोगों के मौत की पुष्टि फिलहाल की गई है. Kabul Airport Bomb Blast News In Hindi
Kabul Airport Bomb Dhamaka:अफगानिस्तान में तालिबान का कब्ज़ा होने के बाद वहां दिन ब दिन हालात ख़राब होते जा रहें हैं। काबुल एयरपोर्ट पर हर रोज लोगों की भारी भीड़ अफगानिस्तान से बाहर जाने के लिए रहती है। गुरुवार को एयरपोर्ट के बाहर आत्मघाती बम धमाके आतंकियों की तरफ़ से किए गए हैं।एक के बाद एक दो बम धमाकों से वहां दहशत फैल गई है।Kabul airport Bomb Dhamaka News
बताया जा रहा है कि इस बम धमाके में कई देशों के नागरिकों के मारे जाने की ख़बर है। फ़िलहाल 13 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है।विभिन्न विश्वनीय स्त्रोतों से आ रही जानकारी के अनुसार मरने वालों की संख्या 13 से कंही ज्यादा है।धमाके के बाद वहां का मंजर बेहद भयावह है।लोगों के चीथड़े उड़ गए हैं।Afganistan News Kabul Airport Bomb Blast News In Hindi
खबरों के मुताबिक बम धमाके एयरपोर्ट के नजदीक अबय गेट औऱ बरोन होटल के समीप हुए हैं। अमेरिका ने हमले की।पुष्टि की है। इस हमले में कम से कम तीन अमेरिकी नागरिकों के मारे जानें की भी ख़बर है।कहा जा रहा है कि इस हमले में मारे गए लोगों में अफगान नागरिक औऱ अमेरिकी सैनिकों के साथ कुछ अन्य देशों के नागरिक भी शामिल हो सकते हैं।Kabul airport bomb blast latest news Kabul airport bomb dhamaka updates
उल्लेखनीय है कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर हजारों की संख्या में अफगान नागरिक पिछले एक हफ्ते से जमे हुए हैं,लेकिन वीजा और पासपोर्ट न होने की वजह से उन्हें एयरपोर्ट के अंदर एंट्री नहीं मिल पा रही है।वहीं अब तालिबान ने भी घोषणा कर दी है कि किसी भी अफगान नागरिक को देश नहीं छोड़ने दिया जाएगा और उन्हें वापस अपने घरों को लौटना होगा।इन आत्मघाती हमलों के बाद पूरे अफगानिस्तान में औऱ भी दहशत फैल गई है। kabul airport bomb blast updates