UPSSC PET 2021 Paper: हाई मेरिट जानें की उम्मीद आसान रहा पहली मीटिंग का पेपर
यूपी पीईटी की परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त यानि आज दो शिफ़्ट में हो रहा है, पहली शिफ़्ट का पेपर ख़त्म हो चुका है।पेपर देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर काफ़ी हद तक आसान था जिसके चलते हाई मेरिट जानें की उम्मीद जताई जा रही है. UPSSC PET 2021 UP PET 2021 Paper
UPSSSC PET 2021 Paper: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही है प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा मंगलवार को दो पालियों में हो रही है। पहली पाली का पेपर ख़त्म हो चुका है। पेपर देकर निकले परीक्षार्थियों द्वारा बताया गया कि पेपर काफ़ी आसान आया था। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्रों द्वारा बताया गया कि जीएस, करेंट अफेयर्स और तार्किक क्षमता (रीजिनिंग) के प्रश्न काफ़ी आसान थे। हां गणित के सवाल जरूर कुछ कठिन थे।UPSSSC PET News
उल्लेखनीय है इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न थे औऱ सभी प्रश्नों के लिए एक अंक निर्धारित था इस तरह से कुल 100 नम्बरों की यह परीक्षा थी।हालांकि प्रत्येक ग़लत उत्तर के लिए 1/4 की माइनस मार्किंग भी है। UPSSSC PET 2021 Paper
प्रश्न पत्र आसान होने से विशेषज्ञों का अनुमान है कि मेरिट हाई जाएगी। सम्भव है कि कट ऑफ 90 के आस पास रहे। UPSSSC PET Exam 2021