फतेहपुर:हिस्ट्रीशीटर टॉप-10 अपराधी अली गिरफ्तार.!
मंगलवार को फतेहपुर में थाना कल्याणपुर पुलिस द्वारा टॉप-10 अपराधी अली रजा को गिरफ्तार कर लिया गया है, इसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर.
फतेहपुर:लम्बे समय से फ़रार चल रहे शातिर हिस्ट्रीशीटर को जनपद के कल्याणपुर थाना पुलिस द्वारा मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस के हत्थे चढ़े हिस्ट्रीशीटर अली रजा (27) पुत्र मोहम्मद हनीफ़ निवासी चौडगरा थाना कल्याणपुर के ऊपर थाना औंग व कल्याणपुर में क़रीब दर्जन भर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।Fatehpur police
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक बाती रात कल्याणपुर एसओ अनूप सिंह मय पुलिस फोर्स के रात्रि गश्त कर रहे थे।इसी दौरान बिंदकी रोड पर मुरादीपुर चौराहे के निकट टॉप 10 शातिर अपराधी हिस्ट्रीशीटर अली रजा को पुलिस द्वारा 1 किलो 300 ग्राम गाँजा, एक अवैध असलहा औऱ एक चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस उपाधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि अली रजा टॉप 10 शातिर अपराधी है।इसके विरुद्ध औंग औऱ कल्याणपुर थाने में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।