UP TET: क्या यूपी टीईटी की वैधता भी होगी आजीवन जानें क्या कहा बेसिक शिक्षामंत्री ने
केंद्र सरकार द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र की वैधता को आजीवन करने के निर्णय के बाद यूपी टीईटी की वैधता को भी आजीवन करने की दिशा में यूपी सरकार ने क़दम बढ़ा दिए हैं. UP TET validity extended life time up government

UP TET: सरकारी शिक्षक बनने के लिए पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करनी पड़ती है।केंद्र व राज्य अलग अलग इस परीक्षा को आयोजित करतें हैं।बीते दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने टेट प्रमाणपत्र की वैधता को आजीवन करने का निर्णय लिया था।पहले यह सात वर्ष तक के लिए मान्य होता था।केंद्र सरकार द्वारा निर्णय लिए जाने के बाद राज्यों ने भी अपने अपने यहाँ आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र की वैधता को आजीवन करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है।tet certificate validity life time up tet certificate validity extended life time
यूपी सरकार ने भी यूपी टीईटी प्रमाण पत्र की वैधता को आजीवन करने का निर्णय लिया है।बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने छात्रों के हित में फैसला लिया है। हम भी इस दिशा में कदम उठाएंगे।Up tet validity
उन्होंने कहा कि इस पात्रता परीक्षा के बाद हम शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा लेते हैं। शिक्षा का अधिकार कानून के तहत टीईटी की शुरुआत 2011 से हुई। शुरुआत में यह तीन वर्ष के लिए ही मान्य था। हालांकि केंद्र सरकार ने 2020 में इसे सात वर्ष के लिए मान्य करार किया था लेकिन यूपी में अभी तक इस दिशा में निर्णय नहीं लिया जा सका था। यूपी में यह पांच वर्ष तक के लिए ही मान्य है।Up tet certificate validity
उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि केन्द्र ने इसे 2011 से मान्य किया है, लिहाजा इस बीच रद्द हो गए टीईटी प्रमाणपत्रों को भी प्रभावी करने के लिए कार्रवाई करनी पड़ेगी।