UP Weather News : यूपी में गलन वाली ठंड की शुरुआत अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम जानें
On
Up Weather News पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है,शीतलहर चलने से गलन वाली सर्दी की शुरुआत हो गई है.अगले तीन दिन यूपी में कैसा रहेगा मौसम आइए जानते हैं.
Up Weather News : दिसम्बर का महीना अपने आखरी पड़ाव पर है, लेकिन जाते हुए दिसम्बर में अब गलन वाली सर्दी की एंट्री हो गई है.पहाड़ों पर हो रही बर्फ़बारी से यूपी में ठंडक बढ़ गई है.कोहरा औऱ धुंध के साथ अब गलन बढ़ने से लोगों का कंपकंपाना शुरु हो गया है.

मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक ठंड औऱ भी बढ़ेंगी,कोहरा,धुंध औऱ गलन से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
कोहरे के चलते बढ़े हादसे..
उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा पड़ रहा है.इससे विजिबिलिटी कम हो गई है और रोड एक्सीडेंट्स हो रहे हैं. दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट पर सुबह 5.30 बजे विजिबिलिटी 5200 मीटर रही.ट्रेनों और फ्लाइट्स के संचालन पर भी असर पड़ा है.
Tags:
Related Posts
Latest News
18 Jan 2026 20:08:45
आज 19 जनवरी 2025 को भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा से कई राशियों के अटके कार्य पूरे हो सकते हैं....
