UP TET New Exam Date 2021:यूपी टेट की नई परीक्षा तारीख़ की जान लें सच्चाई
यूपी टेट 2021 की परीक्षा 28 नवम्बर को आयोजित होनी थी.लेकिन परीक्षा शुरू होने के साथ पेपर लीक होने की वजह से शासन ने परीक्षा को रद्द कर दिया था.अब एक महीने के भीतर नई तारीख़ में परीक्षा आयोजित की जाएगी. Up TET New Exam Date 2021
UP TET New Exam Date 2021 Latest News In Hindi:यूपी टेट की नई परीक्षा तारीख़ को लेकर एक अफ़वाह उड़ गई है. कुछ मीडिया चैनलों द्वारा 26 दिसम्बर नई परीक्षा की तारीख़ की ख़बर प्रसारित की जा रही है. जिस पर यूपी सरकार की तरफ़ से बयान जारी कर खंडन किया गया है. UP TET New Exam Date 2021
यूपी सरकार ने अपने बयान में कहा है कि -'UP TET के सम्बंध में कुछ एक मीडिया संस्थान द्वारा 26 दिसंबर को परीक्षा की नई तिथि घोषित किये जाने का समाचार चलाया जा रहा है. UP TET की नई परीक्षा तिथि का अभी कोई निर्णय नही लिया गया है,भ्रामकता की स्थिति न उत्पन्न हो इसलिए ऐसी खबर न प्रसारित की जाए'
बता दें कि यूपी टेट 2021 की परीक्षा 28 नवम्बर को आयोजित होनी थी.लेकिन परीक्षा शुरू होने के साथ ही पेपर लीक होने की वजह से शासन ने परीक्षा को रद्द कर दिया था.अब एक महीने के भीतर नई तारीख़ में परीक्षा आयोजित की जाएगी.पेपर लीक मामले में यूपी सरकार ने एसटीएफ़ को जाँच सौंपी है. अब तक इस मामले में 30 लोगों की गिरफ्तारी भी चुकी है.Up TET New Exam Date 2021