UP TET New Exam Date 2021:यूपी टेट की नई परीक्षा तारीख़ की जान लें सच्चाई

On
यूपी टेट 2021 की परीक्षा 28 नवम्बर को आयोजित होनी थी.लेकिन परीक्षा शुरू होने के साथ पेपर लीक होने की वजह से शासन ने परीक्षा को रद्द कर दिया था.अब एक महीने के भीतर नई तारीख़ में परीक्षा आयोजित की जाएगी. Up TET New Exam Date 2021
UP TET New Exam Date 2021 Latest News In Hindi:यूपी टेट की नई परीक्षा तारीख़ को लेकर एक अफ़वाह उड़ गई है. कुछ मीडिया चैनलों द्वारा 26 दिसम्बर नई परीक्षा की तारीख़ की ख़बर प्रसारित की जा रही है. जिस पर यूपी सरकार की तरफ़ से बयान जारी कर खंडन किया गया है. UP TET New Exam Date 2021

बता दें कि यूपी टेट 2021 की परीक्षा 28 नवम्बर को आयोजित होनी थी.लेकिन परीक्षा शुरू होने के साथ ही पेपर लीक होने की वजह से शासन ने परीक्षा को रद्द कर दिया था.अब एक महीने के भीतर नई तारीख़ में परीक्षा आयोजित की जाएगी.पेपर लीक मामले में यूपी सरकार ने एसटीएफ़ को जाँच सौंपी है. अब तक इस मामले में 30 लोगों की गिरफ्तारी भी चुकी है.Up TET New Exam Date 2021
Tags:
Related Posts
Latest News
17 Sep 2025 00:25:01
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर मेडिकल कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रशांत साहू पर बड़ा आरोप लगा है. चौधियाकियापुर गांव...