UP Nagar Nikay Chunav 2022:उत्तर प्रदेश में कब होंगें नगर निकाय चुनाव आई बड़ी अपडेट्स
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.नगरीय क्षेत्रों के परसीमन का काम चल रहा है.चुनाव होने की संभावना कब तक है आइए जानते हैं. (Uttar Pradesh Nagar Nikay Chunav 2022)

UP Nagar Nikay Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों का समय धीरे धीरे नजदीक आता जा रहा है. राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों (nikay chunav up 2022 date) के लिहाज़ से यूपी में इस चुनाव को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.शासन स्तर पर भी चुनाव से पूर्व होने वाली तैयारियों का काम अंतिम स्तर पर चल रहा है.वर्तमान में नगरीय क्षेत्रों के परसीमन का काम चल रहा है. इसके बाद सीटों के आरक्षण का ख़ाका तैयार होगा.
नवम्बर-दिसम्बर में होंगें चुनाव.. (up nikay chunav 2022 date)
नगर निकायों का कार्यकाल दिसम्बर में पूरा हो रहा है. 2017 में नवम्बर में चुनाव हुए थे.1 दिसम्बर को वोटों की गिनती हुई थी.ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस साल भी नवम्बर दिसम्बर में चुनाव (Nagar Nikay Election 2022 In UP) की प्रक्रिया सम्पन्न होगी. राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि इन दिनों परसीमन का काम चल रहा है.सरकार की मंजूरी मिलते ही नवम्बर माह में चुनाव की अधिसूचना जारी की जा सकती है.तीन चरणों मे चुनाव कराने की योजना है.