UP DM Transfer News:आईपीएस अफसरों के बाद अब दस जिलों के डीएम भी बदले गए चुनाव से पहले जारी है बड़ा फेरबदल
शनिवार रात 14 आईपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी होने के चंद मिनटों बाद ही आईएएस अफसरों के तबादलों का फरमान जारी हो गया.आईपीएस अफसरों के हुए तबादलों में सात जिलों के पुलिस कप्तान बदले तो वहीं आईएएस अफ़सरो के हुए तबादलों में दस जिलों के जिलाधिकारी बदल गए. UP IAS Transfer Ten district DM Transfer Today
UP DM Transfer News:यूपी में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना लागू होने के पहले प्रशासनिक स्तर पर लगातार फेरबदल जारी है.सालों से अपने तैनाती स्थलों पर जमे अफसरों को बदलने के साथ साथ लापरवाह औऱ ढीले अफ़सरों को फ़ील्ड से हटाया जा रहा है. शनिवार रात पहले 14 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए जिनमें सात जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए. इसके तुरंत बाद ही दस जिलों के डीएम बदले गए. जिनमे से 6 का जिला बदला जबकि 4 वर्तमान डीएम रहे अफसर प्रतीक्षारत कर दिए गए.UP IAS Transfer News Today 10 DM Transfer
ये बने डीएम.. Today DM Transfer List
नीतीश कुमार DM अयोध्या.
सत्येंद्र कुमार DM महराजगंज.
संजय कुमार सिंह DM फर्रुखाबाद.
मानवेन्द्र सिंह DM बरेली.
रविंद्र कुमार DM झाँसी. IAS Transfer List Today
चंद्र प्रकाश सिंह DM बुलंदशहर.
हर्षिता माथुर DM कासगंज.
मनोज कुमार DM महोबा.
नेहा प्रकाश DM श्रावस्ती.
टीके शीबू DM सोनभद्र.