UP Board 10th 12th Result 2023 : इस बार जल्दी जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट क्या है लेटेस्ट अपडेट्स
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट पिछले सालों की तुलना में इस साल जल्दी जारी हो सकता है. हालांकि अब तक बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.
हाईलाइट्स
- यूपी बोर्ड जल्द जारी करेगा रिजल्ट..
- इस बार प्रदेश में कुल 8752 केंद्रों पर आयोजित हुई है परीक्षा..
- रिजल्ट की तारीख का अब तक नहीं हुआ ऐलान..
UP Board 10th 12th Result 2023 : यूपी बोर्ड जल्द ही रिजल्ट की तारीखों का ऐलान करेगा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी होने की उम्मीद है ऐसा कहा जा रहा है पिछले सालों की तुलना में इस साल यूपी बोर्ड रिजल्ट जल्दी घोषित करेगा हालांकि रिजल्ट की तारीख को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह के दावे वायरल हो रहे हैं जिसको लेकर बोर्ड की तरफ से साफ किया गया था कि अभी तक रिजल्ट की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.
उल्लेखनीय है कि दसवीं के लिए कुल 21,86940 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं. इनमें से 93,9566 छात्राएं और 12,47,364 छात्र हैं.बारहवीं में कुल 16,96,770 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं. इनमे से छात्रों की संख्या 95,13,32 और छात्राओं की संख्या 74,5,433 हैं.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार 373 केंद्र अधिक बनाए गए थे. सचिव के अनुसार, जिन जिलों में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक बढ़ी है, वहीं केंद्र भी बढ़े हैं.प्रयागराज, कन्नौज और आजमगढ़ जिलों में परीक्षा केंद्रों की संख्या सबसे अधिक बढ़ी हैं.इस बार प्रदेश में कुल 8752 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा आयोजित की गई.