UP Crime : बचा लो साहब ! उन्नाव में एक शादीशुदा महिला की दर्दभरी दास्तां सुन हैरान हो जाएंगे आप
उन्नाव (Unnao News) की रहने वाली शादीशुदा महिला ने अपने पति समेत ससुरालीजनों पर आरोप लगाया है कि,पति घर पर युवतियों को बुलाकर उनके अश्लील वीडियो बनाकर पॉर्न साइट पर बेंचता है,कुछ दिन पहले जब विरोध किया तो अपने दोस्तो के साथ मिलकर उसने दुष्कर्म करते हुए वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी दी.पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
हाईलाइट्स
- उन्नाव की रहने वाली शादीशुदा महिला ने पति और देवर पर लगाया आरोप
- आरोप है कि पति और देवर बनाता है युवतियों के अश्लील वीडियो और उसको बेंचता हैं
- महिला का आरोप पति के दोस्तो ने किया रेप, वीडियो वायरल की धमकी,जांच में जुटी पुलिस
Unnao News Woman Allegation On Husband And His Family : शादी के बाद ससुराल में प्यार मिले हर कोई इसी कामना के साथ बेटी का विवाह करता है. मगर जब पति ही हैवान निकल जाए और अपनी पत्नी को बदनाम करने के लिए इस हद तक चला जाये तो सोचिए क्या रह गयी इंसानियत. मामला उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र का है जहां एक महिला का आरोप है कि ससुराल में युवतियों का आना जाना रहता है, पति और देवर उन युवतियों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें पॉर्न साइट्स पर बेंचते हैं. जब विरोध किया तो पति व दोस्तो ने उसके साथ भी दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी भी दी. बेटे के साथ कुकर्म का भी आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस व महिला बाल कल्याण से न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़ित महिला ने बताई आपबीती
उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र की रहने वाली 28 वर्षीय महिला का विवाह लखनऊ तेलीबाग में हुआ था. पति रेलवे में नौकरी करता है,महिला के मुताबिक शादी के बाद घर पर अनेक युवतियों का आना जाना लगा रहता था. आरोप है कि पति उन युवतियों के अश्लील वीडियो बनाकर पॉर्न साइट्स पर बेचा करता है. पूछने पर कहा जाता है कि रिश्तेदार हैं, जब विरोध किया तो मारपीट कर घर से भगा दिया. कुछ दिन मायके में रहने के बाद फिर ससुराल पहुंची तो फिर वही सब सामने था. जब फिर विरोध किया तो पति के तीन दोस्तों ने उसे पकड़ लिया.
महिला का आरोप है कि उन सभी ने मिलकर बंदूक तानकर दुष्कर्म किया उसमें पति भी शामिल था और चुप रहने के साथ वीडियो पॉर्न साइट पर डालने की धमकी दे डाली, वहीं पीड़िता ने एक और बड़ा आरोप लगाया है, कि देवर ने उसके 4 वर्षीय बच्चे के साथ गलत कार्य किया है. देवर से उसे छोड़ने के लिए कहा तो कहने लगा कि यह हमारा कारोबार है किसी तरह पीड़िता बच्चे को लेकर मायके आयी और आपबीती परिजनों व पुलिस को बताई.
पुलिस ने शुरू की जांच
पहले जहां पुलिस ने इस मामले में जरा भी दिलचस्पी नहीं ली, वहीं बात बाल कल्याण समिति अध्यक्ष तक पहुंची तो पुलिस हरकत में आयी और आननफानन में एसपी ने इस पूरे मामले में जांच के साथ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.