
UPTET:निश्चित हो गया अब इस तारीख़ को होगी परीक्षा..!

On
up tet को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है।परीक्षा डेट निश्चित हो गई है...युगान्तर प्रवाह पर पढ़े पूरी खबर।
प्रयागराज:यूपी टेट(up tet) की परीक्षा डेट को लेकर जारी सस्पेंस सोमवार देर शाम समाप्त हो गया।उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ़ से जारी हुए आदेश के बाद अब यह परीक्षा 8 जनवरी दिन बुधवार को होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने सोमवार को बताया कि यूपी टीईटी की परीक्षा अब 8 जनवरी 2020 को होगी।(up tet exam date )

आपको बता दे कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 8, 11 और 19 जनवरी के लिए प्रस्ताव भेजा था लेकिन विभाग इस परीक्षा को जल्द कराना चाह रहा था।अक्सर यह परीक्षा रविवार को ही होती रही है लेकिन इस बार रविवार का इंतजार न करते हुए आठ जनवरी की तारीख को होने की संभावना थी, देर शाम को अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने आठ जनवरी को ही परीक्षा कराए जाने की जानकारी दी। (यूपी टेट परीक्षा)

Tags:
Related Posts
Latest News
19 Oct 2025 20:27:09
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के द ओक पब्लिक स्कूल में दीपावली उत्सव के अवसर पर भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक...