रामपुर:डीएम आञ्जनेय का पारा चढ़ा..दीया जलाने के साथ ऐसी हरक़त करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश..!

On
यूपी के रामपुर में डीएम आञ्जनेय कुमार सिंह ने पटाखे फोड़ने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही के आदेश दिए हैं..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
रामपुर:पीएम मोदी की रात 9 बजे 9 मिनट वाली अपील पर दीए के साथ साथ कई जगहों से आतिशबाजी की भी खबरें आई हैं।कई जगहों पर लोगों ने दीपावली समझ जमकर पटाखे फोड़े।rampur news

दीया जलाने के साथ साथ पटाखे फोड़ने और आतिशबाजी करने वालों के विरुद्ध जिला अधिकारी आञ्जनेय कुमार सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने पहले ही लोगों से अपील की थी कि -यह जश्न नहीं है! पटाखे न चलाएं!
यह त्यौहार नहीं, आपदा का समय है!
कृपया समझें!
यह देश के एक होने की भावना प्रदर्शित करने का समय है!
एक सही सोच को सही अंजाम दें!
यह देश की एकजुटता का समय है!
एक बीमारी के विरुद्ध संघर्ष में एकमत होकर लड़ने का!
अपनी हिम्मत बनाए रखने का!
लेक़िन उनकी इस अपील के बाद भी लोगों ने आतिशबाजी की जिस पर अब डीएम ने कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
Tags:
Related Posts
Latest News
15 Sep 2025 01:36:29
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हथगाम थाना क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर से दिनदहाड़े 10 हजार रुपये चोरी हो...