Mulayam Singh Yadav Death : नहीं रहे पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. उनके बेटे व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मौत की पुष्टि की. Mulayam Singh Yadav Death Confirm News
Mulayam Singh Yadav Death News : समाजवादी पार्टी के संस्थापक वर्तमान में पार्टी के संरक्षक व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सोमवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली.मौत की पुष्टि उनके बेटे अखिलेश यादव ने ट्वीट के ज़रिए की है.
अखिलेश यादव ने बताया कि- "मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे".
उल्लेखनीय है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत करीब तीन साल से गड़बड़ चल रही है.वह महीने में कभी दो बार तो कभी एक बार जांच के लिए अस्पताल में भर्ती होते रहे हैं.लेकिन, अगस्त महीने से उनकी हालत में लगातार गिरावट हुई है. Mulayam Singh Yadav Latest News
मुलायम सिंह यादव को प्रोस्टेट से जुड़ी समस्या बताई जाती है.इस वजह से वह लगातार मेदांता अस्पताल के विशेषज्ञों की निगरानी में रहते हैं.लखनऊ रहने पर किसी तरह की समस्या होने पर यहां के अस्पताल में दिखाते हैं.इससे पहले उन्हें 15 जून को मेदांता में भर्ती कराया गया था.जहां रुटीन जांच के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. Mulayam Singh Yadav Death News
इसके बाद से लगातार उन्हें किसी न किसी तरह की समस्या बनी रही. बीते 2 अक्टूबर को एक बार फिर उनकी तबियत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था. पहले दिन से उन्हें आईसीयू औऱ वेंटिलेटर पर रखा गया था.डाक्टर लगातार निगरानी कर रहे थे.लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद हालत में सुधार नहीं हो रहा था. औऱ फिर सोमवार सुबह मुलायम सिंह यादव हमेशा के लिए इस दुनियां से विदा हो गए. Mulayam Singh Yadav Ki Maut