
UP IAS Transfer:यूपी में पंद्रह आईएएस अफ़सरों के तबादले, चार कमिश्नर औऱ दो डीएम बदले
 
                                                 शनिवार रात उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 आईएएस अफसरों के तबादले (up ias transfer) कर दिये हैं.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:शनिवार रात यूपी में एक बार फ़िर से तबादला एक्सप्रेस सरपट दौड़ गई, एक साथ 15 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए।आगरा, अलीगढ़, मिर्जापुर औऱ चित्रकूट के कमिश्नर बदल दिए गए, जौनपुर औऱ बागपत के जिलाधिकारियों का भी तबादला हो गया।Up ias transfer

बागपत के डीएम के रूप में राजकमल यादव (ias rajkamal yadav) को तैनाती दी गई है और अब जौनपुर में डीएम की कुर्सी मनीष वर्मा (ias manish verma) संभालेंगे।
शिवाकांत द्विवेदी को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण, वंदना वर्मा को निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण, डॉ काजल को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा, शकुंतला गौतम को निदेशक स्थानीय निकाय, प्रीती शुक्ला को सचिव खाद्य रसद, संजय कुमार को सचिव वित्त विभाग, गौरीशंकर प्रियदर्शी को सचिव चिकित्सा शिक्षा, अनिल कुमार तृतीय को एमडी जलनिगम, विकास गोठलवाल को सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है। up ias transfer


 
          
          
          
          
                 
                 
                 
                 
                 
                 
   
   
  