Lucknow news:धूमधाम से मनाया गया बहनजी का जन्मदिन
बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन शुक्रवार को पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट..
लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती (mayawati) का जन्मदिन पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।लखनऊ के किला चौराहे स्थित महाराजा बिजली पासी बसपा मंडल कार्यालय में मायावती के जन्मदिन पर विशेष आयोजन हुआ।Happy birthday mayawati
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ बसपा नेता अशोक सिद्धार्थ ने की।उन्होंने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि बहनजी दलित वंचित औऱ शोषित समाज की सर्वमान्य नेता हैं।आने वाला समय बसपा का है 2022 के चुनाव में पार्टी जीत हासिल करेगी औऱ एक बार फ़िर दलित की बेटी यूपी की सत्ता संभालेंगी।
कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लखनऊ मंडल कोडिनेटर राजेंद्र गौतम ने बसपा सुप्रीमो को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि बहन जी हम सबकी नेता हैं उनके नेतृत्व 2022 के चुनाव में बसपा पूर्ण बहुमत के साथ यूपी की सत्ता हासिल करेगी।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे, नौशाद अली पूर्व एमएलसी, अखिलेश अंबेडकर, गोविंद पाल, गंगाराम गौतम, राम प्रसाद चौरसिया आदि वरिष्ठ बसपा नेता व सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।