
UP Earthquake Today News: लखनऊ सीतापुर समेत कई जगह भूपंप के झटके, 5.2 रही रिक्टर पैमाने पर तीव्रता
On
जन्माष्टमी की रात करीब 1 बजकर 16 मिनट के आस पास लखनऊ सीतापुर सहित यूपी के कई हिस्सों में भूकंप (Earthquake In UP) के झटके महसूस किए गए. देर रात लोगों के घरों में रखे फ्रिज कूलर सहित अन्य सामान अचानक हिलने लगे. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.2 नापी गई. पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट (Up Earthquake Today News In Hindi Lucknow Sitapur)
UP Earthquake Today News: यूपी में देर रात जहां लोग अपने घरों में जन्माष्टमी का त्योहार मना रहे थे वहीं करीब 1 बजकर 16 मिनट पर भूपम्प (Earthquake In UP) के झटके महसूस किए गए. लखनऊ (Lucknow) सीतापुर (Sitapur) समेत कई जिलों में लोगों के घरों का सामान अचानक हिलने लगा. पांडलों में जन्माष्टमी मना रहे लोग भी घबराकर से बाहर निकल आए. भूकंप (earthquake today) के झटकों से लोग घबरा गए. बताया जा रहा है की रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई थी.

Tags:
Related Posts
Latest News
26 Oct 2025 01:27:21
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जब अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हर शब्द एक विद्रोह था, तब गणेश शंकर विद्यार्थी ने...
