Up Panchayat Chunav:दावेदारों की बढ़ी धड़कने आरक्षण के नए शासनादेश पर टिकी निगाहें कब होगा जारी जानें.!
On
यूपी पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण के नए शासनादेश को लेकर दावेदारों की धड़कनें बढ़ीं हुईं हैं, ब्लॉक से लेकर विकास भवन तक आरक्षण की टोह लेने के लिए संभावित दावेदारों औऱ समर्थकों की भीड़ जुट रही है..पढें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट..
लखनऊ:यूपी का पंचायत इस बार पिछले चुनावों के मुकाबले अधिक चर्चा में है क्योंकि सीटों के आरक्षण आवंटन की अंतरिम सूची जारी होने के बाद बस अंतिम सूची जारी होनी थी लेकिन उसके ठीक एक रोज पहले हाईकोर्ट ने मौजूदा आरक्षण आवंटन पर रोक लगा दी।औऱ सोमवार को हुई अगली सुनवाई में इस साल जो आरक्षण आवंटन जारी हुआ था उसको रद्द करते हुए 2015 को आधार वर्ष मानते हुए आरक्षण को चक्रानुक्रम में लागू करने का आदेश दिया।हाईकोर्ट के इस फ़ैसले पर राज्य सरकार ने भी अपनी सहमति दे दी। up panchayat chunav

इस मंजूरी के बाद अब नए सिरे से आरक्षण का शासनादेश जारी होगा औऱ उसी के अनुसार आरक्षण आवंटन होगा।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कहा है कि नया शासनादेश बुधवार को जारी किया जाएगा। up panchayat chunav latest news
Tags:
Related Posts
Latest News
27 Jan 2026 08:33:18
आज 27 जनवरी 2026 का दिन कई राशियों के लिए नई उम्मीदें और सकारात्मक बदलाव लेकर आया है. बजरंगबली की...
