
IAS transfer up: साल के आख़री दिन यूपी में IAS अफ़सरों के तबादले, फतेहपुर डीएम भी बदले
On
साल 2020 के आख़री दिन यूपी में आईएएस अफ़सरों के बम्फ़र तबादले (ias transfer up) हुए हैं, तबादलों की जद में फ़तेहपुर के डीएम संजीव सिंह भी आ गए हैं..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:गुरुवार शाम यूपी में बड़े पैमाने पर आईएएस अफ़सरों के तबादले शासन द्वारा किए गए हैं।फतेहपुर, बलरामपुर, हाथरस सहित कई जिलों के जिलाधिकारी बदले दिये गए हैं।साल के आख़री दिन हुए इन तबादलों से प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में खलबली मची हुई है।ias transfer up

हाथरस कांड में विवादित रहे वहां के डीएम प्रवीन कुमार को हाथरस से हटाकर मिर्जापुर का डीएम बना दिया गया है।हाथरस डीएम के पद पर रमेश रंजन को नियुक्ति दी गई है।गोंडा से डीएम नितिन बंसल को हटाकर प्रतापगढ़ में इसी पद पर नियुक्ति दी गई है।गोंडा में मार्कण्डेय शाही को डीएम बना दिया गया है।अभी तक ये सचिवालय में थे।
सुनील कुमार वर्मा को औरैया का डीएम बनाया गया है।सोनभद्र के डीएम एस राजलिंगम को इसी पद पर कुशीनगर में नियुक्त किया गया है।
Tags:
Related Posts
Latest News
13 Nov 2025 22:19:17
बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की सोने को लेकर की गई भविष्यवाणी फिर चर्चा में है. सोशल मीडिया पर...
