यूपी:योगी की सुरक्षा में लगी स्कॉर्पियो गाड़ी के ड्राइवर की मौत..!
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सुरक्षा फ्लीट में लगी स्कॉर्पियो गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में पूरी ख़बर।
सोनभद्र: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चुनावी जनसभाओं का दौर तेज़ी से चल रहा है सभी पार्टियों के बड़े नेता राज्य दर राज्य चुनावी जनसभा कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने का काम कर रहे हैं।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ भी देश भर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री को दो दिन बाद ओडिशा के दौरे पर जाना है जहां वह चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।लेकिन उनके दौरे से पहले एक बुरी ख़बर भी आई है।मीडिया रिपोर्ट्स में छपी खबर के अनुसार योगी के ओडिशा दौरे को लेकर उनके सुरक्षा व्यवस्था में लगी फ्लीट की 6 गाड़ियां पहले ही ओडिशा के लिए रवाना हो गई थीं।लेक़िन गाड़ियों का काफिला आज जब सोनभद्र ज़िले के करमा इलाक़े से गुज़र रहा था तभी रास्ता पार कर रही एक महिला को बचाने में एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके चलते ड्राइवर संदीप कुमार की मौत हो गई और गाड़ी में बैठे 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज़ के लिए वाराणसी भेजा गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री ने दुःख जताते हुए मृतक संदीप के परिवार को हर सम्भव मदद करने का ऐलान किया है।