यूपी:रेप के मामलों को लेकर सख़्त हुए योगी..अधिकारियों को दी कड़ी चेतावनी..!
प्रदेश में बढ़ती रेप की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी जारी की है...पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।

लखनऊ:प्रदेश में बढ़ रही रेप की घटनाओं को लेकर चौतरफ़ा विरोध झेल रहे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेप मामलों को अधिकारियों को सख़्त निर्देश जारी किए हैं।
ये भी पढ़े-उन्नाव:रेप पीड़िता को पाँच आरोपियों ने मिलकर जिंदा जलाया..हालत गम्भीर..!
उन्नाव में रेप पीड़िता को जलाने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से रिपोर्ट तलब कर ली है।सीएम योगी ने शुक्रवार शाम तक रिपोर्ट मांगी है।इसके साथ ही सीएम योगी ने आदेश दिया कि पीड़िता को सरकारी खर्च के लिए हर संभव मदद दी जाएगी। कमिश्नर और आईजी को घटनास्थल का मुआयना करने के लिए भेजा गया है।सरकार ने आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है।इस मामले में पांचों आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
इसके अलावा गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि-
'प्रदेश की बहन बेटियों के सम्मान की रक्षा उ.प्र. सरकार का कर्तव्य है। दुष्कर्म की घटना सभ्य समाज पर कलंक है।
ऐसे अनाचारियों के लिए समाज में कोई स्थान नहीं है। दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी तय है।
ऐसे मामलों में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही भी अक्षम्य है।'