Arvind Giri MlA Death News: लखीमपुर की गोला गोकर्णनाथ से भाजपा विधायक अरविंद गिरी का निधन

यूपी के लखीमपुर (Lakhimpur) जिले के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा से विधायक अरविंद गिरी (Arvind Giri MlA) का हृदय घात से निधन हो गया. बताया जा रहा है कि तबियत खराब होने पर लखनऊ ले जाते समय उनका रास्ते में निधन हो गया
UP BJP MlA Arvind Giri Passes Away News: उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा से विधायक अरविंद गिरी (Arvind Giri MlA) का निधन हो गया.बताया जा रहा है कि वो मीटिंग के लिए लखनऊ जा रहे थे रास्ते में अचानक उनको सीने में दर्ज हुआ और लखनऊ (Lucknow) ले जाते हुए सिधौली के पास हार्ड अटैक से उनकी मौत हो गई (arvind giri today news)

भाजपा विधायक अरविंद गिरी के निधान पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ट्वीट करते हुए कहा है कि "लखीमपुर खीरी जनपद की गोला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्री अरविन्द गिरि जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!" (bjp mla arvind giri News Today)