Kanpur Crime: वैन चालक ने कक्षा 6 की छात्रा के साथ की हैवानियत ! मामले को दबाने में स्कूल प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज, आरोपित अरेस्ट

Kanpur News: कानपुर से बेहद हैरान और शर्मनाक कर देने वाला मामला सामने आया है.11 वर्षीय कक्षा 6 की छात्रा के साथ स्कूल वैन चालक ( Van Driver) ने सुनसान रास्ते पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म (Raped) किया और उसे बेसुध हालत में स्कूल छोड़कर फरार हो गया. छात्रा ने स्कूल प्रबंधन से अपने साथ हुई आपबीती बताई. रेपुटेशन को देखते हुए ये बात स्कूल प्रबन्धन ने दबाने का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर घटना छिपाने के आरोप में स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Kanpur Crime: वैन चालक ने कक्षा 6 की छात्रा के साथ की हैवानियत ! मामले को दबाने में स्कूल प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज, आरोपित अरेस्ट
दुष्कर्म आरोपित वैंन चालक गिरफ्तार, फोटो, साभार सोशल मीडिया

वैन चालक ने कक्षा 6 की छात्रा के साथ किया दुष्कर्म

कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 6 की 11 वर्षीय छात्रा (Student Girl) के साथ वैन चालक (Van Driver) ने सुनसान रोड पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म(Raped) किया और उसे बेसुध हालत में छोड़कर स्कूल से फरार हो गया. जब पीड़िता छात्रा ने अपने साथ हुई इस घटना को दो टीचर्स को बताया तो वह हैरान हो गई और उन्होंने इस घटना की जानकारी प्रधानाचार्य को दी. इसके बाद समस्त स्कूल प्रबंधन (School Management) इस मामले को दबाने में जुट गया. क्लास में छात्रा इस दौरान दर्द से कराहती रही. जब छात्रा घर पहुंची तो अपने साथ हुई इस घटना को परिजनों के सामने बयां किया. छात्रा की बात सुन सभी के होश उड़ गए और उन्होंने स्कूल पहुंचकर इस मामले की शिकायत की.

स्कूल प्रबंधन जुटा रहा मामले को दबाने में

स्कूल प्रबंधन रेपुटेशन (Reputation) को देखते हुए मामले को दबाने में जुट गया. उधर पीड़ित छात्रा के परिजन स्कूल पहुंचे और उनसे इस मामले की जानकारी जुटाई, जहां पर पहले स्कूल प्रबंधन ने ड्राइवर (Driver) को स्कूल से निकालने की बात कही और बैठकर बात करने को कहा. परिजनों को यह लगने लगा कि स्कूल प्रबंधन इस मामले को दबा रहा है इसके बाद परिजनों ने हिम्मत जुटाते हुए रावतपुर थाने में इस घटना को लेकर तहरीर दी. इस मामले में रावतपुर पुलिस ने तत्काल स्कूल पहुंचकर जानकारी जुटाई और दुष्कर्म की बात छुपाने के आरोप में दो शिक्षिकाओं, प्रधानाचार्य और दुष्कर्म करने वाले आरोपित चालक कल्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वैंन चालक कल्लू को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था और उसे जेल भेज दिया गया है.

पुलिस ने कहा सख्त से सख्त दिलाई जाएगी सजा

बताया जा रहा है कि छात्रा रोज की तरह वैन से स्कूल जाया करती थी. चालक शुक्रवार सुबह छात्रा को लेकर स्कूल के लिए निकला था लेकिन बंबा रोड के पास एक सुनसान रास्ते पर ले जाकर उसने छात्रा के साथ दरिंदगी कर डाली. फिलहाल पुलिस को घटना से जुड़ा अहम सीसी कैमरा का फुटेज भी मिला है. वीडियो में आरोपित वैन चालक एक सुनसान जगह पर वैंन को अंदर ले जाता हुआ दिखाई दिया है.

इससे कहीं ना कहीं यह साफ जाहिर होता है कि उस चालक का इरादा क्या था. यह वीडियो कहीं ना कहीं एक बहुत बड़ा सबूत भी है. रविवार को विशेष न्यायालय में पीड़ित छात्रा के बयान दर्ज कराए जाने थे. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार काफी डरा हुआ है. पुलिस का कहना है जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर आरोपित को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.

Read More: Hathras Bhole Baba Satsang: हाथरस में बड़ा हादसा 125 से ज्यादा की मौ'त ! 150 से अधिक लोग घा'यल, बाबा साकार विश्व हरि का था सत्संग

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में यमुना को चुनौती देने चला था युवक ! स्टंटबाजी में चली गई बाइक, ऐसे बची जान Fatehpur News: फतेहपुर में यमुना को चुनौती देने चला था युवक ! स्टंटबाजी में चली गई बाइक, ऐसे बची जान
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में यमुना (Yamuna) की धारा में एक युवक का स्टंट करना भारी पड़...
जोगी की चमत्कारी गाय: दो सिर चार आखों वाली बछिया को दिया जन्म ! देखने वालों की लगी भीड़
UP Fatehpur News: यूपी में Akhilesh Yadav के बयान से गरमाई सियासत ! फतेहपुर में अलर्ट हुई पुलिस, कई सपाई हाउस अरेस्ट
UP News In Hindi: माना कसूर हमारा है ये सारा कछार तुम्हारा है ! "राजन" की लिखी ये कविता मानव और प्रकृति की संवेदना को कैसे दर्शाती है?
UPPCL News: करोड़ों की संपत्ति का मालिक है अधिशाषी अभियंता रामसनेही ! विजलेंस की जांच शुरू, फतेहपुर में भी विवादों में रहा
UP News Today: यूपी के फतेहपुर में कोल्ड ड्रिंक लूटने के लिए मच गई भगदड़ ! आधी रात को हुई घटना
School News In UP Today: यूपी के फतेहपुर में स्कूल हुए बंद ! बीएसए ने जारी किया आदेश

Follow Us