Kanpur Crime: प्यार की ख़ातिर लड़का से लड़की बनकर बदल लिया जेंडर ! फिर पार्टनर ने दिया धोखा तो रच डाली खौफ़नाक साजिश

वो कहते हैं ना कि प्यार अंधा (Blind Love) होता है लेकिन इतना भी क्या की कोई लड़का किसी लड़के के प्यार में इस कदर पागल हो जाए कि अपना जेंडर ही चेंज (Changed Gender) करा लें. जी हां सही सुना आपने कानपुर में एक कैफे संचालक के प्यार में पड़कर एक लड़के ने अपना जेंडर तक चेंज करा लिया लेकिन जब उसने शादी से इनकार कर दिया तो गुस्साये लड़के ने अपने साथी के साथ मिलकर कैसे संचालक के घर के बाहर खड़ी कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

Kanpur Crime: प्यार की ख़ातिर लड़का से लड़की बनकर बदल लिया जेंडर ! फिर पार्टनर ने दिया धोखा तो रच डाली खौफ़नाक साजिश
आरोपी गिरफ्तार, image credit original source

प्यार के लिए बना लड़की रची साजिश

यह हैरान कर देने वाली घटना कानपुर (Kanpur) की है जहां समलैंगिक (Gay) मैरिज ना होने से गुस्साए युवक ने अपने पार्टनर के पिता की कार में आग लगा दी इस घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार होने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा वही जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो सभी के होश उड़ गए. कहानी ऐसी की आप भी सन्न रह जाएंगे.

boy_to_girl_for_love_in_kanpur
चकेरी थाना, Image credit original source

दोस्त से शादी करने के लिए चेंज करवाया जेंडर

कानपुर के श्याम नगर में रहने वाले कैफे संचालक वैभव शुक्ला की सोशल मीडिया के जरिए इंदौर के रहने वाले दीप नाम के लड़के से दोस्ती हुई यह दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि दीप, वैभव शुक्ला को मन ही मन चाहने लगा. पेशे से फैशन डिजाइनर दीप ने खुद को लड़के से लड़की बनने के लिए 70 लाख रुपए खर्च कर अपना जेंडर चेंज करवाकर दीप से दीपा बन गया लेकिन उसका आरोप है कि कैफे संचालक ने उसके साथ शादी करने से इनकार कर दिया उसके इनकार करने के दीप काफी परेशान रहने लगा अब तो वैभव और दीप की बात भी नहीं हो रही थी इसी के चलते दीप ने इंदौर के विजयनगर थाने में कैफे संचालक वैभव के खिलाफ यौन संबंध धोखाधड़ी और अप्राकृतिक संबंध बनाने का केस भी दर्ज करा दिया. वैभव के शादी से इनकार करने के बाद दीप से दीपा बना आरोपी बदला लेने के उद्देश्य से कानपुर पहुंच गया.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

आरोपी के मुताबिक जब वैभव शुक्ला उससे बात नहीं कर रहा था तो वह काफी परेशान रहने लगा इसलिए वह इंदौर से कानपुर वैभव शुक्ला को जान से करने के उद्देश्य से आया था लेकिन जब वैभव घर पर नहीं मिला तो उसके घर के बाहर खड़ी कार में ही आग लगा दी आग लगाने की सारी घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई जिसमें यह दिखाई दे रहा था कि कोई दो शख्स स्कूटी से आए और उन्होंने पेट्रोल डालकर कर में आग लगा दी वही इस घटना के बाद वैभव पिता ने पुलिस में जाकर शिकायत करते हुए मामला दर्ज करवाया लेकिन पुलिस को यहां पर उनके बेटे पर भी शक हुआ क्योंकि उसके खिलाफ इंदौर में मामला दर्ज था इसलिए पुलिस ने जांच की शुरुआत यही से शुरू करते हुए मामले का खुलासा कर दिया

आरोपी ने कबूल किया अपना गुनाह

घटनास्थल का जायजा लेने पहुंची पुलिस को पहले ही दीप उर्फ दीपा पर शक हुआ. इसलिए उन्होंने उसकी लोकेशन ट्रेस की तो वह कानपुर की निकली. पुलिस ने कानपुर शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर से उसे गिरफ्तार कर लिया पुलिस को दिए गए बयान में उसने बताया कि वैभव और उसके बीच समलैंगिक संबंध थे दोनों शादी करना चाहते थे इसके लिए दीप ने खुद का जेंडर चेंज करवाने के लिए 70 लाख रुपए भी खर्च किये लेकिन उसने शादी करने से इनकार कर दिया अब वैभव को सबक सिखाने और जान से करने के उद्देश्य से दीप अपने एक साथी रोहन यादव के साथ इंदौर से कानपुर आया लेकिन यहां पर वैभव नहीं मिला तो उसकी कार में ही आग लगा दी पूछताछ में यह मालूम पड़ा कि रोहन यादव हिस्ट्री सीटर है जिस पर पहले से ही मुकदमे दर्ज है.

Read More: Mahakumbh के चक्रव्यूह की डिजिटल सिक्योरिटी करेगा IIT Kanpur, परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

आज का राशिफल 10 फरवरी 2025: आज है भगवान शंकर का दिन जानिए क्या कहता है दैनिक राशिफल  आज का राशिफल 10 फरवरी 2025: आज है भगवान शंकर का दिन जानिए क्या कहता है दैनिक राशिफल 
Aaj Ka Rashifal In Hindi: आज का राशिफल 10 फरवरी 2025 को ग्रहों की स्थिति कुछ राशियों के लिए बेहद...
Vidisha News: शादी में डांस कर रही थी युवती ! अचानक हुआ कुछ ऐसा हो गई मौत
Fatehpur News: फतेहपुर में डीआईओएस को धमकी ! क्या नकल माफियाओं की चाल या अंदरूनी रंजिश?
Fatehpur News: फतेहपुर में महाकुंभ से लौट रही थार ट्रक से टकराई, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर 
आज का राशिफल: 9 फरवरी 2025 – सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा रविवार का दिन?
Fatehpur News: तीस कदम आगे चलो पीछे मत देखना ! फतेहपुर में महिला को संमोहित कर लाखों की टप्पेबाजी 
UPPCL News: यूपी में बिजली निजीकरण की क्या साजिश हो रही है ! क्यों लग रहे हैं घोटाले के आरोप?

Follow Us