Kanpur mother-son found dead : बंद कमरे में मां-बेटे का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र स्थित आर.के नगर में रहने वाले मां-बेटे का बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई मृतक के भाई ने घटना की सूचना पुलिस को दी जहां घटनास्थल पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिंक टीम ने पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तफ्तीश में जुट गई है.
हाईलाइट्स
- बंद कमरे में मां-बेटे का शव मिलने से फैली सनसनी
- नजीराबाद थाना क्षेत्र के आर.के नगर की घटना
- मौत की सही वजह को सुलझाने में जुटी पुलिस
Kanpur mother-son found dead in room : नजीराबाद थाना क्षेत्र स्थित आरके नगर इलाके में रहने में वाले मां-बेटे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिलने से हड़कम्प मच गया,घर के परिजन ने जब कॉल किया तो रिसीव न होने पर सीधे घर पहुंचे ,जहां कमरा अंदर से बंद पाया, आनन-फानन में इस मामले की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो अंदर 28 वर्षीय निखिल का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था तो दूसरी तरफ बुजुर्ग मां का शव पड़ा हुआ था जिसके बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया और हर पहलू पर जांच शुरू की.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
डीसीपी प्रमोद कुमार के मुताबिक प्रथम दृष्टया में ऐसा देखने से लग रहा है कि यह मर्डर और सुसाइड का मामला है। पूछताछ में मृतक के भाई ने बताया कि, निखिल का उसकी पत्नी के साथ विवाद रहता था तबसे वह डिप्रेशन में था माँ को देखकर लग रहा था कि उनका गला दबाया गया है, मृतक निखिल के पत्नी से विवाद के एंगल को खंगाला जा रहा है पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, अभी तक मृतक परिवार की ओर से किसी भी तरह की कोई तहरीर नही दी गयी है,जैसे ही तहरीर मिलती है कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी.