Kanpur Loksabha Election: चौथे चरण का रण ! कानपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी और कांग्रेस प्रत्याशी ने डाला वोट
कानपुर (Kanpur loksabha) और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र (Akbarpur Loksabha )में चौथे चरण का मतदान (Voting) सुबह 7 बजे से जारी है. सुबह से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सुबह कानपुर नगर के जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह और उनकी पत्नी किरण सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जीएनके इंटर कालेज में मतदान किया. इसके साथ ही उन्होंने कानपुर की जनता से बढ़चढ़कर मतदान करने की अपील की. यही नहीं गोविंदनगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने ढोल-ताशों के साथ मतदाताओ को जागरूक करते हुए घर से निकलकर वोट करने की अपील की. बीजेपी व कांग्रेस के प्रत्याशियों ने परिवार सहित मतदान किया.
चौथे चरण की वोटिंग जारी
चौथे चरण का रण सुबह 7 बजे से जारी है कानपुर और अकबरपुर सीट पर भी मतदान सुबह से ही शुरू हो चुका है. मतदाताओं में सुबह से ही इस लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेने की उत्सुकता दिखाई दे रही है. इसी दरमियान जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह व अन्य जनप्रतिनिधि भी लोगों को बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिलाधिकारी ने पत्नी किरण सिंह के साथ मतदान किया.
दोनों प्रत्याशियों ने परिवार संग डाला वोट
वही बात की जाए कानपुर लोकसभा सीट की तो भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी और इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर दिया है. बात की जाए कानपुर लोकसभा सीट की तो यहां पर बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखी जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल मतदान केंद्रों के बाहर और अंदर मौजूद है. हालांकि कई जगह सुबह यह सूचना मिली थी कि ईवीएम मशीन में खराबी आयी है जिन पर आलाधिकारियो ने संज्ञान लिया है.
9 व 11 बजे तक कानपुर और अकबरपुर लोकसभा में मतदान प्रतिशत
कानपुर में 9 बजे तक 9.95 प्रतिशत मतदान जबकि अकबरपुर सीट में 12.17 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत कानपुर लोकसभा- 21.36 प्रतिशत, अकबरपुर लोकसभा-25.63 प्रतिशत है. यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. सुबह से ही मतदाताओं में लोकतंत्र के पर्व को लेकर उत्सुकता दिखाई दे रही है. हालांकि धूप भी अपना असर दिखा रही है जिससे कुछ हद तक जरूर प्रभाव पड़ सकता है.
घण्टा-घड़ियाल लेकर मतदाताओ को किया जा रहा जागरूक
गोविंदनगर विधानसभा विधायक सुरेन्द्र मैथानी द्वारा मतदाताओ को जागरूक करने के लिए मतदान जागरूकता यात्रा निकाली गयीं अपने परिवार के साथ काकादेव स्थित ढोल, ताशे, मंजीरा, शंख, घंटा, घड़ियाल बजाते हुए, लोगों को मतदान करने के लिए अपने-अपने घरों से निकलने के लिए अपील की. सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट जरूर करें.