Cm Yogi Adityanath In Kanpur: कानपुर में सीएम योगी की जनसभा ! अबतक के रुझान बता रहे हैं अबकी बार..
Yogi Adityanath
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) कानपुर के पतारा (Parada) में जनसभा (Public meeting) करने पहुंचे. यहां उन्होंने अकबरपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले (Devendra Singh Bhole) के समर्थन में जनसभा की और जनता से वोट की अपील की. इसके साथ ही सीएम ने मंच से विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा.
सीएम योगी कानपुर में, कहा अबतक के रुझान बता रहे
कानपुर (Kanpur) के घाटमपुर तहसील क्षेत्र स्थित पतारा कस्बे रेलवे स्टेशन के पास बने मैदान पर बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की रैली आयोजित की गई. जहां सीएम योगी आदित्यनाथ पतारा (Patara) पहुंचे, अकबरपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र भोले ने उनका स्वागत किया.
फिर योगी ने जनसभा (Public Meeting) को संबोधित किया. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) में मंच पर आते ही कहा कि तीन चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, लगभग आधा चुनाव बीत चुका है और रुझान और तस्वीर यह बता रही है कि एक बार फिर मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार.
योगी ने सपा पर साधा निशाना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानपुर की धरती पौराणिक और ऐतिहासिक है इस धरती ने स्वतंत्रता संग्राम की एक अलग अलख जगाई. सीएम यही नहीं रुके उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर कोई एक शब्द नहीं बोलते दिखे, लेकिन माफिया के फातिया पढ़ने जरूर चले गए थे, वहीं उन्होंने कहा कि आज महिलाएं और सीमाएं सुरक्षित हैं हर ओर विकास के कार्य हो रहे हैं.
एकतरफ रामभक्त दूसरी और रामद्रोही, द्रोहियों की होती है हार
सीएम ने कांग्रेस द्वारा अल्पसंख्यकों को आरक्षण की बात कहे जाने पर जमकर तंज कसा, कहा कि ये देश के खिलाफ साजिश है. उन्होंने कहा एक तरफ राम भक्त हैं, तो दूसरी ओर राम द्रोही, सनातन ही सत्य है, इतिहास चला आ रहा है रामद्रोही की हमेशा हार होती है.
घाटमपुर जहां पहले तमंचे बनते थे अब डिफेंस कॉरिडोर तैयार है यहां तोप बनेगी जो गरजेगी. यदि गन्ने की गुंजाइश की बात है तो जरा रिपोर्ट देख ली जाए फिर शुगर काम्प्लेक्स बनाये जाएंगे. सीएम ने अकबरपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के समर्थन में जनता से वोट की अपील करते हुए कहा कि 13 मई को होने वाले चुनाव में प्रत्याशी को वोट दें. साथ ही सीएम ने पहले मतदान फिर जलपान का नारा भी दिया.