Fatehpur UP News:पाँच महीने से नहीं मिला वेतन.क्या सरकार बन्द करने जा रही है ये विभाग!
On
यूपी के जल निगम के कर्मचारी वेतन के लिए तरस हैं, पिछले पाँच महीनों से वेतन न मिलने से उनके सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया है. गुरुवार को एक बार फ़िर उन्होंने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. Fatehpur News Jal Nigam News
Fatehpur News:लगातार कई दिनों से जल निगम कार्यालय में सांकेतिक धरना दे रहे कर्मचारियों ने गुरुवार को पूरे प्रदेश में जिला स्तर में सड़कों पर उतर धरना प्रदर्शन किया औऱ पांच महीने से वेतन न मिलने व अन्य लंबित समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

इंजीनियर सुनील कुमार वर्मा कहते हैं कि सरकार प्रशिक्षित कर्मियों से काम न कराकर अनट्रेंड लोगों से काम करा रही है।लगातार प्राइवेट संस्थाओ को जल निगम वाला काम दिया जा रहा है।दूसरी तरफ हम लोगो को पांच महीने से वेतन भी नहीं दिया गया है।ऐसे में हम लोगों को अंदेशा है कि सरकार जल निगम को ही खत्म करना चाहती है।क्योंकि हम लोगों को काम भी नहीं दिया जा रहा है, औऱ न ही वेतन दिया जा रहा है।Uttar Pradesh Jal Nigam News Fatehpur News
Tags:
Related Posts
Latest News
14 Jan 2026 22:02:13
राजकोट में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में डैरेल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड...
