Fatehpur UP News: प्रधानी का चुनाव बना हरिजन एक्ट की वजह विरोधी ने झूठे मुकदमे में फंसाया.!
फ़तेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मारपीट के मामले में दर्ज हुए मुक़दमे में नया मोड़ आ गया है।नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सिद्ध नाथ तिवारी ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उनके परिवार के लड़कों को चुनावी खुन्नस के चलते फ़र्जी मुकदमें में फंसा दिया गया है। Fatehpur Up News Gazipur Thana scst act gram pradhan Sidhh Nath Tiwari
Fatehpur News: ऐसे मामले अक्सर प्रकाश में आते रहते हैं जिनमें हरिजन एक्ट (एससी एसटी एक्ट) का दुरुपयोग कर कई निर्दोष फंसा दिया जाते हैं।ऐसा ही एक संदिग्ध मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहाड़पुर का है।जहाँ नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सिद्ध नाथ तिवारी के परिवारी जनों पर बीडीसी मनीराम के साथ मारपीट करने के आरोप में एसएसी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। Fatehpur Up news Gazipur Thana
ग्राम प्रधान सिद्धनाथ तिवारी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके परिवार के लड़कों को फ़र्जी मुक़दमे में फंसाया जा रहा है।मारपीट की कोई भी घटना नहीं हुई है,विपक्षी ओम प्रकाश यादव लगातार तीसरी बार ग्राम प्रधान का चुनाव हारने के कारण हमारे पक्ष के लोगों को प्रताड़ित करने के उददेश्य से फर्जी मुक़दमे दर्ज करवा फंसा रहा है।पूर्व में भी पिछले चुनाव में सुषमा देवी पाल के चुनाव जीतने के बाद उनके पुत्र और पाल समाज के अन्य व्यक्तियों को झूठे केस में फसाने का प्रयास किया गया था।क्योंकि यह तीन बार प्रधान पद का चुनाव हार चुके हैं, और अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं।इस लिए ऐसे षडयंत्र करते रहते हैं। Fatehpur up news
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीराम ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह शिवभूषण कोरी के खेतों की जुताई कर रहा था उसी दौरान ग्राम प्रधान सिद्ध नाथ तिवारी के परिवार के लड़के राजा तिवारी, शिवम तिवारी, आशीष तिवारी, मोहन तिवारी आए औऱ गाली गलौच करते हुए मुझे मारा पीटा।
शिकायत के बाद चारों लड़को के विरुद्ध गाजीपुर थाने में मारपीट व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है।