Fatehpur UP News:धार्मिक यात्रा से परिवार सहित लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत
फतेहपुर ज़िले में मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में दिल्ली की एक महिला की डीसीएम से कुचलकर मौत हो गई है.पुलिस ने डीसीएम को चालक सहित पकड़ लिया है, महिला परिवार सहित धार्मिक यात्रा से लौट रही थी. Fatehpur News Road accident today

Fatehpur News:मंगलवार सुबह औंग थाना क्षेत्र अन्तर्गत नेशनल हाइवे पर एक महिला को तेज़ रफ़्तार डीसीएम ने कुचल दिया।जिसके चलते महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने डीसीएम औऱ उसके चालक को पकड़ लिया है। Fatehpur Road Accident
जानकारी के अनुसार दिल्ली के सेक्टर 4 विजय विहार की रहने वाली 50 वर्षीय मिथलेश अपने पति, भाई, बहन औऱ पड़ोसियों के साथ एक टूरिस्ट बस से धार्मिक यात्रा के लिए निकली थीं।बस में कुल 56 यात्री थे।सभी चित्रकूट, बनारस, मैहर, विंध्याचल आदि तीर्थ स्थानों का भृमण कर अब वापस दिल्ली के लिए लौट रहे। Fatehpur News
मंगलवार सुबह औंग थाना क्षेत्र के कीचकपुर गाँव के निकट हाईवे पर बस रुकी थी।सभी यात्री बस से उतरकर खेतों की तरफ़ फ़्रेश होने होने के लिए जा रहे थे। Fatehpur News Fatehpur Road Accident
घटना की सूचना पर औंग थाना अध्यक्ष मौक़े पर पहुँचे औऱ शव को पोस्टमार्टम के किए भेजवाया।उन्होंने बताया कि डीसीएम चालक को पकड़ लिया गया है।आगे की क़ानूनी कार्यवाही जारी है