Fatehpur News:प्रधानी के चुनाव में बंटने जा रही थी साड़ियां और रुपए.बोलेरो सहित तीन को पुलिस ने दबोचा।
यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवार वोटरों को लुभाने के लिए नए नए हथकंडे अपना रहे हैं।कहीं शराब तो कहीं मिठाईयां बांटी जा रही है। ऐसा ही एक मामला फ़तेहपुर के गांव का है जहां गांव में बांटने के लिए साड़ियां और रूपए जा रहे थे।पढ़ें युगान्तर प्रवाह की पूरी रिपोर्ट..UP Panchayat Chunav 2021 Fatehpur News
UP Panchayat Chunav 2021 Fatehpur News: फ़तेहपुर में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवार हर हथकंडे अपना रहे हैं।कहीं शराब तो कहीं मिठाई भी बांटी जा रही हैं। ऐसा ही मामला शनिवार को जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र का है जहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने वोटरों को बांटने के लिए ले जाई जा रही साड़ियों सहित नकदी को जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरयानी गांव में साड़ियां बाटने के लिए वहां का उम्मीदवार गुलाब कुशवाहा अपने रिश्तेदार दिनेश कुशवाहा और ननकू पासवान के साथ साड़ियां लेकर जा रहा था। बाँदा कानपुर मार्ग के जोनिहां चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया।
बिंदकी कोतवाली प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि बोलेरो गाड़ी में 220 साड़ियां रखी थीं और उनके अंदर 50-50 रुपये के नोट रखे थे जो कि कुल मिलाकर 8 हज़ार थे। चेकिंग के दौरान जब तलाशी ली गई तब इसको पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि तीनों व्यक्तियों पर आचार संहिता के उल्लंघन सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है साथ ही बोलेरो गाड़ी को सामान सहित सीज कर दिया गया है। जानकारी के के अनुसार तीनों व्यक्तियों को निजी मुचलके में छोड़ दिया गया है। आपको बता दें कि चुरयानी गांव में गुलाब कुशवाहा प्रधानी का दावेदार है।