Fatehpur news:डॉक्टर अमित शर्मा का हुआ जोरदार स्वागत.!
फ़तेहपुर में उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम ऑनर एसोसिएशन की बैठक एक अस्पताल में हुई जिसमें सर्वसम्मति से जिला इकाई की घोषणा की गई..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:शहर के नासेपीर बाबा शादीपुर रोड पर स्थिति कृष्णा नर्सिंग होम पर उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम ऑनर एसोसिएशन जिले की इकाई की घोषणा की गई।वहीं जिले के समस्त नर्सिंग होम संचालक मौजूद रहे सबसे पहले इकाई द्वारा चुनें गये एसोसिएशन के अध्यक्ष डाक्टर अमित शर्मा को फूल माला पहनाकर स्वागत जोरदारी से किया। fatehpur news
जिला संरक्षक मे डा0 महेश मिश्रा व डा0 एन आर शर्मा,जिला महामंत्री प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर सर्वेश पटेल जिला मंत्री मे उदित नारायण, ए.बी.शर्मा व अतुल पासवान तथा जिला उपाध्यक्ष के लिये अखिलेश त्रिवेदी व सदस्य के लिये अनुज चक्रवर्ती को मनोनीत किया गया वहीं सभी को फूल माला पहनाकर कर स्वागत किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि समाज में लोगों के लिए उच्च एवं सस्ती ब्यवस्था कर सभी नर्सिंग होम समाज की सच्चे दिल से सेवा करने एवं सरकार द्वारा स्वास्थ्य के प्रति बनाई सेवा को जनजन तक पहुंचाने की सभी ने शपथ ली। अध्यक्ष ने यह भी बताया आने वाली नवरात्र में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी मिलकर रक्त दान करेंगे और आनेवाले समय में हर एक नर्सिंग होम संचालक एक -एक गरीब बच्चे की शिक्षा की जिम्मेदारी लेगें।