
Fatehpur Letest Crime News:फतेहपुर में अवैध असलहों के ज़खीरे सहित सप्लायर गिरफ्तार.क्रिमिनल हिस्ट्री देख उड़े होश

On
फतेहपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाँथ लगी है.अवैध असलहों को बनाकर सप्लाई करने वाला एक बड़ा सप्लायर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.गिरफ्त में आए अभियुक्त के ऊपर पहले से भी 21 मुकदमें दर्ज हैं.एसपी ने पुलिस टीम की इस सफ़लता पर 25 हज़ार के नगद पुरस्कार की घोषणा की है. Fatehpur Police illegal gun factory fatehpur latest crime news
Fatehpur News:मंगलवार को फतेहपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाँथ लगी है.अवैध असलहों के ज़खीरे सहित एक अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पूरे खुलासे की जानकारी मीडिया को दी.Fatehpur Latest News

एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चुन्नू पाल को पुलिस टीम ने जोनिहा चौराहे से 2 अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी निशानदेही पर धानेमउ थाना बिंदकी के पास एक खण्डर से 14 निर्मित व कई अर्धनिर्मित तमंचे बरामद हुए हैं. Fatehpur Crime News

लेकिन हर बार जमानत पर बाहर आने के बाद यह फिर से वही काम शुरू कर देता है. उन्होंने बताया कि इसका एक भाई भी तीन साल से अवैध असलहे बनाने के जुर्म में जेल में बन्द है. इसके साथ साथ चुन्नू पाल के ऊपर विभिन्न थानों में कुल 21 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. Fatehpur Latest News

Tags:
Related Posts
Latest News
16 Oct 2025 21:46:54
UPPCL News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बिजली विभाग एक बार फिर भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गया है....