Fatehpur Honer Killing:फतेहपुर में इंटर में पढ़ने वाले भाई ने नाबालिग बहन का काटा गला.वजह जान हो जाएंगे हैरान
ललौली थाना क्षेत्र के कोर्राकनक गाँव के बाहर खेतों में लड़की का गला रेता हुआ शव मिला था.पुलिस ने इस घटना का राजफ़ास किया तो सभी के पैरों तले ज़मीन खिसक गई.लड़की की हत्या और किसी ने नहीं उसके सगे भाई ने की थी.पढ़ें पूरी खबर. Fatehpur Lalauli Girl Murder Case
Fatehpur News:फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के कोर्राकनक गांव के बाहर खेतों में आठ जनवरी की सुबह 16 वर्षीय निशा देवी जो कोर्राकनक की रहने वाली थी उसका गला रेता हुआ शव मिला था.पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जाँच में जुटी हुई थी.गुरुवार को पुलिस ने मामले का खुलासा किया तो सभी हैरान रह गए, क्योंकि निशा का बेरहमी से कत्ल उसके ही सगे बड़े भाई सूरज निषाद(18) ने किया था.सूरज कक्षा 12 में पढ़ता है. Fatehpur Lalauli Murder
हत्या के पीछे की वजह..
पुलिस की पूछताछ में सूरज ने बताया कि उसकी बहन दूसरी बिरादरी के गांव के ही युवक से बातचीत करती थी.कई बार उसके प्रेम प्रसंग का विरोध किया था.उसको काफी समझाया भी था लेकिन वह नहीं मानी इसी के चलते चाकू से गला रेतकर हत्या की थी.
सूरज ने बताया कि जब आठ जनवरी की सुबह उसकी बहन निशा खेतों की तरफ़ गई तो वह भी उसके पीछे पीछे चला गया, क्योंकि उस दिन बारिश हो रही थी तो खेतों की तरफ़ सन्नाटा था, इसी का फायदा उठा हत्याकांड को अंजाम दिया. हत्या करने के बाद घर लौट आया.
क्राइम पेट्रोल देख रची साजिश..
हत्यारोपी सूरज ने बताया कि करीब छह माह से वह यू ट्यूब पर क्राइम पेट्रोल देखता था.जिसे देखकर ही बहन की हत्या की योजना बनाई थी.ललौली प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा ने टीम के साथ गुरुवार सुबह करीब नौ बजे कोर्राकनक एसबीआई बैंक के पास से किशोरी हत्याकांड के मामले में सूरज निषाद (18) को गिरफ्तार किया.
आरोपी के पास से आला कत्ल चाकू बरामद किया.प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी सूरज ने कबूल किया कि गांव के अनुसूचित जाति के युवक से बहन निशा (16) का प्रेम संबंध था.Fatehpur Murder News
इसके अलावा भी रिश्ते में चचेरे भाई से बहन बातचीत करती थी. इस बात को लेकर वह कई बार बहन को समझा चुका था लेकिन वह नहीं मान रही थी.जिससे परिवार गांव वालों के बीच बेइज्जती महसूस करता था.इसलिए उसने बहन को मारने की योजना बनाई.