फ़तेहपुर:सड़क हादसे में बीमा कर्मी की मौत
फ़तेहपुर के रहने वाले एक बीमा कर्मी की बुधवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र के मीठापुर गेगासो के पास की है। पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट.. Fatehpur raebareli road accident mithapur gegaso
रायबरेली/फ़तेहपुर: बुधवार को एक सड़क हादसे में फ़तेहपुर निवासी विश्वास द्विवेदी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के मीठापुर गेगासो के पास विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर से कार की सीधी टक्कर हो गई है।हादसा इतना भीषण था कि कार सवार विश्वास की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। Fatehpur raebareli road accident mithapur gegaso
फ़तेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र के रमवा गांव के मूल निवासी विश्वास द्विवेदी(30) एक बीमा कम्पनी में कार्यरत थे और जिले के कलेक्टर गंज (कमला नगर) में रहते थे। जानकारी के अनुसार वो किसी कार्य से रायबरेली की तरफ़ गए थे घर लौटते समय मीठापुर गेगासो के समीप एक साईकल वाले को बचाने की वज़ह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर से जा भिड़ी। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि विश्वास द्विवेदी की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Fatehpur raebareli road accident mithapur gegaso