Fatehpur Crime News:फतेहपुर में पानी के लिए हो गया 'संग्राम' धड़ाधड़ चले लाठी डंडे
यूपी के फतेहपुर ज़िले में शुक्रवार सुबह दो पक्षों में पानी को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद जमकर लाठी डंडे चल गए, इस मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं.मामला खखरेरू थाना क्षेत्र का है. Fatehpur News
Fatehpur UP News:फतेहपुर के खखरेरू थाना (Khakhreru Thana News) क्षेत्र के खतंवा गांव में शुक्रवार सुबह दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चल गए।दोनों पक्षों से मारपीट में महिलाएं औऱ बच्चे भी शामिल रहे।जिसको जो मिला उसी को हथियार बना विरोधी पर हमला करते रहे। Fatehpur Crime News
किसी के हाँथ में लाठी, किसी के हाँथ में डंडा औऱ कोई ईंट पत्थर से ही हमला करता रहा।इस पूरे संग्राम का वीडियो आस पास खड़े लोगों ने बना लिया।वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया जिसके बाद हरक़त में आई पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज करते हुए सम्बन्धितों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।वहीं मारपीट में घायल हुए आधा दर्जन से अधिक लोगों को इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।Fatehpur Latest News
पुलिस उपाधीक्षक गयादत्त मिश्रा ने बताया कि खतंवा गाँव में नफ़ीस अहमद औऱ परवेज़ अहमद के बीच पानी भरने को लेकर सुबह क़रीब 7 बजे विवाद हो गया था।इसी में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के ऊपर लाठी डंडों से हमला किया गया है।प्रभारी निरीक्षक द्वारा घटना की सूचना पर मौक़े पर पहुँच दोनों पक्षों से आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। Fatehpur Crime News