
UP Crime News : फतेहपुर में New Year पार्टी के लिए जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप चार पहिया से बरामद
On
फतेहपुर की थरियांव थाना पुलिस ने शराब से भरी चार पहिया वाहन को पकड़ा है.इसमें 350 बोतलें हरियाणा ब्रांड की पुलिस ने बरामद की हैं.चालक फरार हो गया है.
Fatehpur News : फतेहपुर की थरियांव थाना पुलिस को 31 दिसम्बर की रात बड़ी सफलता मिली है.चेकिंग के दौरान एक चार पहिया गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलें मिली हैं.जो यहां के रास्ते हरियाणा से बिहार ले जाई जा रहीं थीं.ऐसा माना जा रहा है कि यह शराब नए साल के जश्न में बिहार में खप जाती.उल्लेखनीय है कि बिहार में शराब प्रतिबंधित हैं लेकिन चोरी छिपे वहां शराब पहुँच रही है.

पुलिस ने गाड़ी को चेक किया तो उसमें अंग्रेजी शराब की बोतलें भरी थी.पुलिस गाड़ी को थाने ले आई.थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि गाड़ी से 350 शराब की बोतलें हरियाणा ब्रांड की बरामद हुई है.जिसकी कीमत दो लाख रुपया है.शराब हरियाणा से बिहार जा रही थी.उन्होंने बताया कि गाड़ी एक फर्म के नाम पर है.फर्म के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई हैं.
Tags:
Related Posts
Latest News
27 Oct 2025 20:41:59
आज का दिन कई राशियों के लिए परिवर्तनशील रहेगा. मकर राशि वालों को बड़ी उपलब्धि मिल सकती है, जबकि मिथुन...
