
Fatehpur News: मिर्जापुर भिटारी में खुली बैठक में सम्पन्न हुई कोटा चयन की प्रक्रिया
भिटौरा विकास खण्ड के मिर्ज़ापुर भिटारी गाँव में सोमवार को शांतिपूर्ण तरीक़े से खुली बैठक में कोटा (सरकारी खाद्यान्न की दुकान) चयन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई. पढ़ें पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर. Husainganj Thana Mirjapur Bhitari Kota Chayan

Fatehpur News: फतेहपुर के भिटौरा विकास खण्ड के मिर्जापुर भिटारी गाँव में सोमवार को खुली बैठक में सरकारी खाद्यान्न की दुकान (कोटा) के चयन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई.
जानकारी के अनुसार सोमवार को चयन के लिए प्रशासन की तरफ़ से नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी राम प्रसाद विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान मनोज कुमार मौर्य, पंचायत सचिव रामकृपाल व हुसैनगंज थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह मय फ़ोर्से कोटा चयन के लिए मिर्जापुर भिटारी गांव पहुँचें.
कोटा चयन की प्रक्रिया गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में गाँव के लोगों के बीच खुली बैठक के माध्यम से तय समय पर शुरू हो गई.दूसरे पक्ष से कोई दावेदार न होने के चलते सरिता देवी पत्नी राजेश रैदास के नाम निर्विरोध कोटे का आंवटन हो गया. हालांकि दूसरी महिला दावेदार भी दोपहर 3 बजे के बाद मौक़े पर पहुँचीं.लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
उल्लेखनीय है कि इस कोटा चयन के लिए पहले 16 जून की तारीख़ निर्धारित की गई थी.लेक़िन कोरम के आभाव में बैठक को स्थगित कर दिया गया था.
