Fatehpur News:धूमधाम से मनाया गया फतेहपुर जिला उद्योग व्यापार मण्डल का स्थापना दिवस
फतेहपुर जिला उद्योग व्यापार मंडल का स्थापना दिवस सोमवार को शहर के एक मैरिज लॉज में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.कार्यक्रम में जिले के पत्रकारों को सम्मानित किया गया.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Fatehpur News Jila Udyog Vyapar Mandal
Fatehpur News:फतेहपुर के हरिहरगंज स्थित एक मैरिज लॉन में सोमवार को फतेहपुर जिला उद्योग व्यापार मण्डल का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. आयोजकों द्वारा इस अवसर पर ज़िले के पत्रकारों औऱ छायाकारों को प्रतीक चिन्ह देकर व रुद्राक्ष की माला पहनाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष व सिविल लाइन सभासद विनय तिवारी ने कार्यक्रम में पहुँचें पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ होता है. ज़िले के पत्रकार अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं.
फतेहपुर जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रमेश द्विवेदी ने कहा कि 25 जुलाई को व्यापार मंडल अपना पांचवा स्थापना दिवस मना रहा है. इस अवसर पर ज़िले के पत्रकारों को सम्मानित करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि यहाँ उपस्थित कलम के सिपाही अपनी लेखनी से हर मजबूर की आवाज़ को जिम्मेदारों तक बड़े ही ईमानदारी से पहुँचा रहे हैं. उन्होंने भी कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया.
कार्यक्रम में अरुण कुमार शुक्ला, अशोक दीक्षित, दुर्गादत्त शास्त्री, रविशंकर मिश्र, संतोष मिश्र, सुरेश शुक्ला, योगेश अवस्थी, हरिश्चंद्र शुक्ला, डॉ. अशोक अरोड़ा, राजा तिवारी, धर्मेंद्र साहू, मनोज रस्तोगी, पंकज दीक्षित, संजीव गुप्ता, वरिंदर सिंह, अनुराग नारायण मिश्र, जितेंद्र तोमर, राजेश द्विवेदी, अरविंद त्रिवेदी, अतुल दीक्षित, सुशील कुमार दुबे, हरीओम गुप्ता, सूर्य प्रकाश मिश्र, गौरव गुप्ता, अभिषेक मौर्य, मयंक पाल, इंद्र कुमार, राहुल साहू, अखिलेश गुप्ता आदि मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे.