Encounter In Fatehpur : फतेहपुर में फ़िर हुई गौतस्करों की पुलिस से मुठभेड़ एक घायल
On
फतेहपुर में एक बार फ़िर गौतस्करों की पुलिस से मुठभेड़ हुई है, एक तस्कर पुलिस की जवाबी कार्यवाही में घायल हुआ है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
Fatehpur News : फतेहपुर में इन दिनों प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी करने वालों की शामत आई हुई है, पुलिस ताबड़तोड़ 'ऑपरेशन लंगड़ा' चलाए हुए है. लगातार गौतस्करों के खिलाफ 'हॉफ एनकाउंटर' अभियान जारी है. शुक्रवार रात खागा कोतवाली क्षेत्र में गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है.जिसमें एक तस्कर पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हुआ है,जबकि उसका साथी मौक़े से फरार हो गया है.

एक अभियुक्त नाम पता अज्ञात मौके से फरार हो गया.कॉम्बिंग कर फ़रार की तलाश की जा रही है.घायल अभियुक्त को उपचार हेतु हरदो सीएससी भेजा गया है. घटनास्थल से 1 तमंचा, 1 कारतूस जिंदा, 1 कारतूस खोखा, 1 चार पहिया वाहन हुंडई क्रेटा, 2 चापड़, 2 चाकू, ठीहा, व 1 गोकशी के लिए लाई गई गोवंश बरामद किया गया है. अभियुक्त के विरूद्ध थाना खागा में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है.
Tags:
Related Posts
Latest News
09 Jan 2026 00:19:39
फतेहपुर जिले में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है. बीते एक साल में करोड़ों की ऑनलाइन ठगी सामने आई...
